48 घंटे बाद भी हत्यारोपित की गिरफ्तारी नहीं
भोलियाटोला निवासी प्रभुनाथ झा की हुई हत्या साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के करमटोला रेलवे ट्रैक के पास भोलिया टोला निवासी प्रभुनाथ झा की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. प्रभुनाथ झा की हत्या कर सुनियोजित ढंग से बाइक को पीरपौंती क्षेत्र के पथलखान के पस एनएच […]
भोलियाटोला निवासी प्रभुनाथ झा की हुई हत्या
साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के करमटोला रेलवे ट्रैक के पास भोलिया टोला निवासी प्रभुनाथ झा की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. प्रभुनाथ झा की हत्या कर सुनियोजित ढंग से बाइक को पीरपौंती क्षेत्र के पथलखान के पस एनएच 80 किनारे लगाकर अपराधी भाग गए थे. पुलिस इंस्पेक्टर सुनील टोपनो ने बताया कि हत्या को लेकर कई बिंदुओं पर जांच चल रही है. शौचालय निर्माण भी हत्या की वजह हो सकती है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे.