तीन दिनों के अंदर शौचालय का काम करें पूर्ण: एसडीओ

साहिबगंज : जिला को ओडीएफ करने को लेकर जहां जिला प्रशासन एड़ी चोटी लगा रखा है. वहीं नगर पर्षद भी अपने स्तर से कोई कमी रखना नहीं चाहता है. जिसको लेकर सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने कर्मचारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:36 AM

साहिबगंज : जिला को ओडीएफ करने को लेकर जहां जिला प्रशासन एड़ी चोटी लगा रखा है. वहीं नगर पर्षद भी अपने स्तर से कोई कमी रखना नहीं चाहता है. जिसको लेकर सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने कर्मचारियों को

स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर के सभी 28 वार्डों का निरीक्षण कर निर्गत की गयी. शौचालय निर्माण की राशि के विरुद्ध काम करायें. बताया गया कि अब तक 5200 परिवारो को शौचालय निर्माण के लिए राशि भुगतान की जा चुकी है. जिसमें अब तक 3200 शौचालय ही पूर्ण हो पाया है. इस अवसर पर मुख्य रूप से सीटी मैनेजर अमित लकड़ा, सहायक अभियंता रविशेखर, मनीष सिन्हा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version