प्रशासन ने जब्त किया लगभग 100 अवैध लकड़ी की सिल्ली

लकड़ी जब्त करते वनकर्मी. फोटो । प्रभात खबर मकड़ी पहाड़ जाने के रास्ते में तालाब के किनारे मिली थी लकड़ी की 100 अवैध सिल्ली बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के मकड़ी पहाड़ जाने के रास्ते में तालाब के किनारे लकड़ी की अवैध सिल्ली लावारिस अवस्था में पड़े रहने के मामले में सोमवार को वनकर्मियों की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:37 AM

लकड़ी जब्त करते वनकर्मी. फोटो । प्रभात खबर

मकड़ी पहाड़ जाने के रास्ते में तालाब के किनारे मिली थी लकड़ी की 100 अवैध सिल्ली
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के मकड़ी पहाड़ जाने के रास्ते में तालाब के किनारे लकड़ी की अवैध सिल्ली लावारिस अवस्था में पड़े रहने के मामले में सोमवार को वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच कर लकड़ी की लगभग 100 अवैध सिल्ली को जब्त कर लिया है. उल्लेखनीय है कि मकड़ी पहाड़ जाने के रास्तें में लावारिस अवस्था में लगभग 100 पीस लकड़ी की अवैध सिल्ली पड़ी होने की खबर प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. और सोमवार को विभाग के वनपाल सुरेश रविदास व वनरक्षी बनवारी मोदी व वनकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर लगभग 100 पीस लावारिस अवस्था में पड़े लकड़ी के सिल्ली को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version