गांव के विकास में पंचायत सचिवालय की भूमिका अहम
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा बेवकास्टिंग के माध्यम से मुखिया व पंचायत स्वयं सेवकों को संबोधित किया साहिबगंज : गांव के विकास में पंचायत सचिवालय की भूमिका अहम है. मुखिया और स्वयंसेवक मिलकर गांव के विकास की खाका तैयार करते हैं और सरकार उसे आम जन तक पहुंचाने का काम […]
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
बेवकास्टिंग के माध्यम से मुखिया व पंचायत स्वयं सेवकों को संबोधित किया
साहिबगंज : गांव के विकास में पंचायत सचिवालय की भूमिका अहम है. मुखिया और स्वयंसेवक मिलकर गांव के विकास की खाका तैयार करते हैं और सरकार उसे आम जन तक पहुंचाने का काम करती है. ये बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार सीधी बात कार्यक्रम के दौरान कही. सोमवार को वे पलामू और संतालपरगना प्रमंडल के सभी पंचायतों के मुखिया, स्वयं सेवक और प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबोधित करते कई निर्देश दिये. श्री दास ने सभी मुखिया व स्वयं सेवकों से साफ शब्दों में कहा कि पंचायत स्तरीय पेंशन लाभार्थियों का चयन कर रिपोर्ट शीघ्र भेजें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं एनआइसी भवन में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीडीसी राजकुमार व सीएससी मैनेजर पंडित, अमित कुमार उपस्थित थे.