ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतगर्तत बाबूटोला मुछुआटोला में मंगलवार संध्या ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दरगाहडांगा निवासी जमींदार शेख का पुत्र डैजी उर्फ डीजे उम्र सात वर्ष बाबू टोला में अपने […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतगर्तत बाबूटोला मुछुआटोला में मंगलवार संध्या ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दरगाहडांगा निवासी जमींदार शेख का पुत्र डैजी उर्फ डीजे उम्र सात वर्ष बाबू टोला में अपने किसी रिश्तेदार के घर गया था. इसी बीच मंगलवार की संध्या तेज रफ्तार से बाबुटोला की ओर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.