17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन अधिग्रहण पर लगे रोक

आक्रोश. खासमहल उन्मूलन समिति के सदस्यों ने दिया धरना, की मांग समिति सदस्यों ने खासमहल जमीन पर हो रहे सरकारी निर्माण का विरोध करते वार्ड कमेटी सदस्यों ने आंदोलन की रणनीति बनायी. टमटम स्टैंड पर धरना देकर अधिग्रहित जमीन के एवज में मुआवजा देने की मांग उठायी. साहिबगंज : खासमहल उन्मूलन समिति के बैनर तले […]

आक्रोश. खासमहल उन्मूलन समिति के सदस्यों ने दिया धरना, की मांग

समिति सदस्यों ने खासमहल जमीन पर हो रहे सरकारी निर्माण का विरोध करते वार्ड कमेटी सदस्यों ने आंदोलन की रणनीति बनायी. टमटम स्टैंड पर धरना देकर अधिग्रहित जमीन के एवज में मुआवजा देने की मांग उठायी.
साहिबगंज : खासमहल उन्मूलन समिति के बैनर तले मंगलवार को स्थानीय टमटम स्टैंड पर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता डॉ शिवशंकर झा ने की. मौके पर ललित स्वदेशी ने कहा कि खासमहल साहिबगंज की जमीन नहीं है, जो सरकार के समक्ष भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से रखा गया है. खासमहल जमीन का अधिग्रहण कर सरकार मुआवजा भी नहीं देती है और हर जगह जैसे हाथी पार्क में हाथी, पहाड़ पर जलापूर्ति के नाम पर टंकी, गंगा किनारे टंकी बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई को बरबाद कर रही है. अनवर अली ने कहा कि खासमहल विमोचित पुस्तक से आवश्यक जानकारी जनता के बीच रखी जायेगी. आनंद मोदी ने खासमहल को साहिबगंज की जनता के साथ धोखा बताया, एम तिवारी ने कहा कि वार्ड कमेटी बनाकर जनआंदोलन खड़ा किया जायेगा.
जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. श्याम सुंदर पोद्दार ने बताया कि ऐसे आंदोलन में विधायक और सांसद को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. धरना को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर ललित स्वदेशी, आनंद मोदी, श्याम सुंदर पोद्दार, अनवर अली, मुरलीधर ठाकुर, संजय पांडेय, मुरलीधर तिवारी, अरविंद गुप्ता, पूनम किरण चौरसिया, किशोर सिंह, मो नजीद, किरण शंकर सिंह, प्रेम मंडल, अजमत हुसैन, अधिकलाल पासवान, मनोज गोंड़, दिलीप गोड, परशुराम सिंह, मो खुर्शीद आलम, प्रदीप कुमार राय, विनोद पासवान, मंजु देवी, आशीष रंजन, शिव प्रसाद पंडित, दयाराम शर्मा, दीनानाथ यादव, अशोक सिंहा, शंकर प्रसाद, मंगल पासवान, आजाद हुसैन, अब्दुल आजाद, वीरबहादुर सिंह, प्रमोद शर्मा, श्यामलाल तांती, मो इस्लाम, व्यास यादव, बीएन यादव सहित दर्जनों महिला पुरुष समिति के सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन जयप्रकाश सिन्हा ने की. धरना के बाद एक शिष्टमंडल डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel