9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग की टीम ने खमरिया पहाड़ से जब्त किया 56 पीस अवैध लकड़ी की सिल्ली

बरहेट : राजमहल पहाड़ियों के बरहेट प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तालझारी प्रखंड के खमरिया पहाड़ से डीएफओ मनीष तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने 56 पीस अवैध लकड़ी की सिल्ली बरामद किया है. वनपाल भुतनाथ साहा व बिहारी मंडल की मौजूदगी में सभी अवैध कीमती लकड़ियों को ट्रैक्टर के माध्यम से उठाकर […]

बरहेट : राजमहल पहाड़ियों के बरहेट प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तालझारी प्रखंड के खमरिया पहाड़ से डीएफओ मनीष तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने 56 पीस अवैध लकड़ी की सिल्ली बरामद किया है. वनपाल भुतनाथ साहा व बिहारी मंडल की मौजूदगी में सभी अवैध कीमती लकड़ियों को ट्रैक्टर के माध्यम से उठाकर वन क्षेत्र कार्यालय पतना लाया गया. वनपाल श्री साहा ने बताया कि हरे-भरे वृक्ष काटने को लेकर पतना,

रांगा, बरहेट व बरहरवा गिरोह के सदस्य संलिप्त हैं. कुछ माफियाओं का नाम भी विभाग को पता चला है जिनके विरुद्ध जल्द ही मामला दर्ज किया जायेगा. क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग लगातार अभियान चलायेगी. अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.

प्रखंड के विकास को लेकर पंचायत समिित की बैठक हुई. जिसमें पंचायत के विकास की रूपरेखा पर सदस्याें ने चर्चा की .
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित रिसोर्स भवन में बुधवार को प्रमुख मंडल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र में संचालित मनरेगा व 14वें वित्त आयोग की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीओ आशीष मंडल ने कहा कि संबंधित पंचायत समिति सदस्य अपने पंचायत क्षेत्र में संचालित डोभा आवास सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर सक्रिय रूप से कार्य करे. वहीं क्षेत्र में जल संचय को लेकर डोभा निर्माण कार्य में ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की.
क्षेत्र में शैक्षणिक स्थिति के मजबूती को लेकर संबंधित पंचायत क्षेत्र में संचालित विद्यालय का लगातार निरीक्षण करे और निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालन में त्रुटि मिलने की शिकायत बीडीओ व बीइइओ से करें. उप प्रमुख प्रियंका देवी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शौचालय निर्माण में कार्यकारी एजेंसी व ठेकेदार द्वारा व्यापक रूप से अनियमितता की शिकायत मिल रही जिसकी जांच कर कार्रवाई करे ताकि लाभुकों की परेशानी दूर हो सके. मौके पर पंसस रेणु देवी, रिंकी देवी, हना टुडू सहित सभी पंसस उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें