वन विभाग की टीम ने खमरिया पहाड़ से जब्त किया 56 पीस अवैध लकड़ी की सिल्ली

बरहेट : राजमहल पहाड़ियों के बरहेट प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तालझारी प्रखंड के खमरिया पहाड़ से डीएफओ मनीष तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने 56 पीस अवैध लकड़ी की सिल्ली बरामद किया है. वनपाल भुतनाथ साहा व बिहारी मंडल की मौजूदगी में सभी अवैध कीमती लकड़ियों को ट्रैक्टर के माध्यम से उठाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:15 AM

बरहेट : राजमहल पहाड़ियों के बरहेट प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तालझारी प्रखंड के खमरिया पहाड़ से डीएफओ मनीष तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने 56 पीस अवैध लकड़ी की सिल्ली बरामद किया है. वनपाल भुतनाथ साहा व बिहारी मंडल की मौजूदगी में सभी अवैध कीमती लकड़ियों को ट्रैक्टर के माध्यम से उठाकर वन क्षेत्र कार्यालय पतना लाया गया. वनपाल श्री साहा ने बताया कि हरे-भरे वृक्ष काटने को लेकर पतना,

रांगा, बरहेट व बरहरवा गिरोह के सदस्य संलिप्त हैं. कुछ माफियाओं का नाम भी विभाग को पता चला है जिनके विरुद्ध जल्द ही मामला दर्ज किया जायेगा. क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग लगातार अभियान चलायेगी. अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.

प्रखंड के विकास को लेकर पंचायत समिित की बैठक हुई. जिसमें पंचायत के विकास की रूपरेखा पर सदस्याें ने चर्चा की .
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित रिसोर्स भवन में बुधवार को प्रमुख मंडल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र में संचालित मनरेगा व 14वें वित्त आयोग की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीओ आशीष मंडल ने कहा कि संबंधित पंचायत समिति सदस्य अपने पंचायत क्षेत्र में संचालित डोभा आवास सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर सक्रिय रूप से कार्य करे. वहीं क्षेत्र में जल संचय को लेकर डोभा निर्माण कार्य में ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की.
क्षेत्र में शैक्षणिक स्थिति के मजबूती को लेकर संबंधित पंचायत क्षेत्र में संचालित विद्यालय का लगातार निरीक्षण करे और निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालन में त्रुटि मिलने की शिकायत बीडीओ व बीइइओ से करें. उप प्रमुख प्रियंका देवी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शौचालय निर्माण में कार्यकारी एजेंसी व ठेकेदार द्वारा व्यापक रूप से अनियमितता की शिकायत मिल रही जिसकी जांच कर कार्रवाई करे ताकि लाभुकों की परेशानी दूर हो सके. मौके पर पंसस रेणु देवी, रिंकी देवी, हना टुडू सहित सभी पंसस उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version