बजट को सत्तापक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने नकारा
राज्य के बजट जनप्रतिनिधियों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया साहिबगंज : झारखंड सरकार के बजट में साहिबगंज को कुछ भी खास नहीं मिला है. सरकार केंद्र की ओर से प्रक्रियाधीन दो महत्वपूर्ण योजनाओं साहिबगंज से मनिहारी के बीच बननेवाले गंगा पुल और मसदा में बननेवाले बंदरगाह कार्य को ही पूरा करने की बात कही गय है. […]
राज्य के बजट जनप्रतिनिधियों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया
साहिबगंज : झारखंड सरकार के बजट में साहिबगंज को कुछ भी खास नहीं मिला है. सरकार केंद्र की ओर से प्रक्रियाधीन दो महत्वपूर्ण योजनाओं साहिबगंज से मनिहारी के बीच बननेवाले गंगा पुल और मसदा में बननेवाले बंदरगाह कार्य को ही पूरा करने की बात कही गय है. इसके अलावा मंडरो में बनने वाले फॉसिल्स पार्क को जिओ हैरिटेज पार्क के तौर पर विकसित किया जायेगा. हालांकि सरकार की ओर से बजट मे की गई घोषणाओं में कुछ अग्निशमन गाड़ियों के मिलने की संभावन एवं गांवों में लैंपस गोदाम निर्माण की घोषणाओं का लाभ
जिलेवासियों को मिलेगा. बिहार के पीरपैंती से देवघर तक रेललाइन के निर्माण कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है. साहिबगंज से पीरपैंती के नजदीक रहने के कारण इसका लाभ भी जिलेवासियों को मिल सकता है. राजमहल में बननेवाले फायर स्टेशन के लिए गाड़ियों की उपलब्धता एवं गांवों में हाट निर्माण का लाभ भी साहिबगंजवासियों को बजट से हासिल हो सकता है.