यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर

निरीक्षण . साहिबगंज पहुंचे रेल जीएम, फुट ओवरब्रिज का िकया उदघाटन हावड़ा जोन के जीएम धनश्याम सिंह मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण में साहिबगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही यात्रियों के फुट ओवर ब्रिज का उदघाटन भी किया. उन्होंने कहा कि रेलवे की सभी सुविधाएं यात्रियों को मिले इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:56 AM

निरीक्षण . साहिबगंज पहुंचे रेल जीएम, फुट ओवरब्रिज का िकया उदघाटन

हावड़ा जोन के जीएम धनश्याम सिंह मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण में साहिबगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही यात्रियों के फुट ओवर ब्रिज का उदघाटन भी किया. उन्होंने कहा कि रेलवे की सभी सुविधाएं यात्रियों को मिले इसके लिए वे हमेशा काम करते रहेंगे.
साहिबगंज : यात्रियों का सेवक हूं यात्रियों के हर सुविधाएं देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. पूरी टीम के साथ मिलकर जो भी समस्या है उन्हे जल्द से जल्द पूरा करूंगा. यह बातें हावड़ा जोन के जीएम धनश्याम सिंह ने मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण में साहिबगंज पहुंचने पर कही. साथ ही कहा कि जनता व यात्रियों का सेवा के प्रति रेल सरकार गंभीर है. यात्रियों की हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. विशेष सैलून से 1:45 बजे साहिबगंज पहुंचे साथ में हावड़ा व मालदा डिविजन के कई रेल अधिकारी मौजूद थे. स्टेशन पर कई संगठन ने बारी बारी से बुके देकर सम्मानित किया गया.
उन्होंने रेलवे के कई विभागों का जायजा लिया. इस दौरान कुछ कमियां भी पायी गयी. जिसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. वहीं पार्सल, नॉर्थ कॉलोनी में क्वार्टर देख कुछ में संतुष्ट हुए. रेलवे अस्पताल में सुविधाओं में कमियां मिली. उन्होंने कहा कि जो भी जरुरतें हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा. इसके बाद संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी का निरीक्षण किया. एक नंबर से तीन नंबर जाने वाले नये फुट ओवर ब्रिज निरीक्षण कर यात्रियों के लिये खोल दिया गया. वहीं पत्रकार से वार्ता के क्रम में जनता की ओर से कई मांग रखी गयी. जिसमें साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज से दिल्ली के लिये सीधी ट्रेन, पूर्वी व पश्चिम छोर पर आरओबी की मांग सहित कई मांगों रखी गयी. जीएम ने कहा कि रेल बोर्ड के समक्ष सभी मांगों को रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version