जनता दरबार में एसपी ने सुनी समस्याएं, कहा
Advertisement
पीसीआर केस को जल्द निबटायें
जनता दरबार में एसपी ने सुनी समस्याएं, कहा उधवा में शनिवार को एसपी पी मुरूगन ने जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान करीब तीन दर्जन मामले सामने आये. अधिकांश मामला पीसीआर केस का था. उधवा : एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को पीसीआर केस को जल्द निबटाने का निर्देश दिया. वहीं थाना क्षेत्र के बाबुटोला […]
उधवा में शनिवार को एसपी पी मुरूगन ने जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान करीब तीन दर्जन मामले सामने आये. अधिकांश मामला पीसीआर केस का था.
उधवा : एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को पीसीआर केस को जल्द निबटाने का निर्देश दिया. वहीं थाना क्षेत्र के बाबुटोला की एक महिला ने गांव के अलाउद्दीन शेख द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिस मामले में एक वर्ष बीत जाने के बाद भी थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने का शिकायत किया. एसपी ने थाना प्रभारी यशवंत सिंह को फटकार लगाते हुए अविलंब एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. कहा कि जनता दरबार में जो भी मामले आये हैं उस पर कार्रवाई करें, अन्यथा निलंबन के लिये तैयार रहे. साथ ही नामजद आरोपित के अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर थाना प्रभारी पर नाराजगी जाहिर की.
थाना प्रभारी को जनता के प्रति समर्पित रहने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीपीओ अनुदीप सिंह, इंस्पेक्टर सूरज उरांव, शिव कुमार सिंह, रमेश कुमार, अली अकबर खान, नवल किशोर राय, संजय कुमार सिंह, जिप सदस्य अधीर मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सरकार, सुनील प्रमाणिक, संजय मंडल, प्रताप राय, रेजाउल शेख, मनोज भगत, विश्वजीत मंडल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement