खराब स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत नप बोर्ड की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
बढ़े होल्डिंग टैक्स का वार्ड पार्षदों ने किया विरोध साहिबगंज : नगर पर्षद कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को सुबह 11:30 बजे नगर पर्षद बोर्ड की बैठक उपाध्यक्ष विनिता देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वप्रथम गत बोर्ड की सामान्य बैठक की संपुष्टि किया गया. नगर पर्षद साहिबगंज के आम बजट 2017-18 पर विचार […]
बढ़े होल्डिंग टैक्स का वार्ड पार्षदों ने किया विरोध
साहिबगंज : नगर पर्षद कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को सुबह 11:30 बजे नगर पर्षद बोर्ड की बैठक उपाध्यक्ष विनिता देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वप्रथम गत बोर्ड की सामान्य बैठक की संपुष्टि किया गया. नगर पर्षद साहिबगंज के आम बजट 2017-18 पर विचार में सभी वार्ड पर्षद को प्रारूप अनुमोदन की कॉपी उपलब्ध करा दिया गया. अनुमोदन के बाद बजट की कॉपी को नगर विकास विभाग रांची को भेजने पर विचार हुआ. नगर पर्षद के मॉर्केट रेट में किये गये वृद्धि पर चेंबर ऑॅफ कॉमर्स साहिबगंज द्वारा नप को दिये गये पत्र पर बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में बोर्ड कोई सुझाव व कार्रवाई करने के लिये सक्षम नही है. चेंबर उच्च प्राधिकार के पास अपील कर सकते है. नप के पास उपलब्ध खराब फॉगिंग मशीन की मरम्मत कराने पर विचार हुआ. अगर मरम्मत के बाद भी फॉगिंग मशीन कार्य नहीं करने की स्थिति में नयी फॉगिंग मशीन खरीदने पर विचार हुआ.
नगर पर्षद क्षेत्र में लगे स्ट्रीट लाइट जो बंद पड़े हैं. उसे ठीक कराने का प्रस्ताव लिया गया. अंत में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखने मामले में बोर्ड के सदस्यों ने निर्णय लिया कि नप कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर से ही अतिरिक्त कार्य लेने की बात कही. वहीं बैठक में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने वाले एजेंसी पर कार्रवाई कने व जांच की मांग व बढ़े होल्डिंग टैक्स का जम कर विरोध वार्ड पार्षदों ने किया. मौके पर नप उपाध्यक्ष विनिता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रामनरेश सोनी, सिटी मैनेजर अमर लकड़ा सहित 28 वार्ड के वार्ड पार्षद उपस्थित थे.