डीसी कार्यालय का किया घेराव
आक्रोश. फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जमीन लेने पर भड़के ग्रामीण एनएच 80 चौड़ीकरण के लिए वर्षों से बसे सकरीगली के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध करते हुए पहाड़ किनारे की जमीन पर सड़क निर्माण की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी को भी ज्ञापन सौंपा. साहिबगंज : एनएच […]
आक्रोश. फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जमीन लेने पर भड़के ग्रामीण
एनएच 80 चौड़ीकरण के लिए वर्षों से बसे सकरीगली के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध करते हुए पहाड़ किनारे की जमीन पर सड़क निर्माण की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी को भी ज्ञापन सौंपा.
साहिबगंज : एनएच 80 चौड़ीकरण हेतु केंद्र सरकार ने सड़क किनारे की बासगीत जमीन को अधिग्रहण करने की योजना पर सोमवार को सकरीगली स्थित कई गांव के ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय पहुंच कर कार्यालय का घेराव किया. वहीं डीसी के समक्ष अपनी पीड़ा को रखी. ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ के किनारे से एनएच 80 की नई सड़कों का निर्माण करायी जाये. इससे सड़क अतिक्रमण का भी मामला सामने नहीं आयेगा. इस संबंध में तालझारी प्रखंड के उप प्रमुख प्रदीप कुमार सिन्ह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. सरकार को चाहिए की जो 50 वर्षों से रह रहे हैं. उसे बेघर करना गलत होगा. गरीबों का आशियाना टूट जायेगा.
पहाड़ के किनारे से एनएच 80 का फोर लेन सड़क का निर्माण होना चाहिए. वहीं कई पंचायत के मुखिया ने भी ग्रामीणों के साथ आंदोलन में सहयोग किया है. मौके पर ग्रामीण मेरी टुडू, ए बेसरा, गौरी मुर्मू, गया ठाकुर, जय कुमार मंडल, किशुन महलदार, अजय यादव, इकरामुल, कपिल देवी, अर्जुन महलदार, उत्तम गुप्ता, दिलीप तिवारी, प्रमोद महलदार, रवि कुमार सिंह, ओमप्रकाश चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
एनएच 80 चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार कर रही अधिग्रहण