एएमइ ने किया साहिबगंज स्टेशन का औचक निरीक्षण

साहिबगंज : मालदा रेलमंडल से शनिवार को विशेष सैलून से डीआरएम सहित कई रेल अधिकारी साहिबगंज स्टेशन पहुंचे. ये सभी शेफरी सेनिनार में शामिल होने भागलपुर जा रहे थे. मालदा डिवीजन के एएमइ एसके तिवारी ने संबंधित कर्मी से बातचीत की और कई दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक प्रभारी राजेश पासवान, इआइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 4:52 AM

साहिबगंज : मालदा रेलमंडल से शनिवार को विशेष सैलून से डीआरएम सहित कई रेल अधिकारी साहिबगंज स्टेशन पहुंचे. ये सभी शेफरी सेनिनार में शामिल होने भागलपुर जा रहे थे. मालदा डिवीजन के एएमइ एसके तिवारी ने संबंधित कर्मी से बातचीत की और कई दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक प्रभारी राजेश पासवान, इआइटी सलिल कुमार, बीके सिन्हा, एचपी तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version