क्लब की ओर से लगाया गया एलइडी बल्ब
बरहरवा : जय जवान-जय किसान क्लब नया बाजार की ओर से बरहरवा स्टेशन चौक से लेकर रेलवे फाटक, थाना रोड होते हुए हाइ स्कूल मोड़ तक एलइडी बल्ब लगाया गया. क्लब के विक्की भगत व गुड्डू ने बताया कि बरहरवा बाजार क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी पोल […]
बरहरवा : जय जवान-जय किसान क्लब नया बाजार की ओर से बरहरवा स्टेशन चौक से लेकर रेलवे फाटक, थाना रोड होते हुए हाइ स्कूल मोड़ तक एलइडी बल्ब लगाया गया. क्लब के विक्की भगत व गुड्डू ने बताया कि बरहरवा बाजार क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी पोल खंभों में एलइडी बल्ब लगाया गया है. ताकि रात्रि में सभी पोलों पर बल्ब जले. मौके पर सोनू गुप्ता, मो समीम, मो साइन सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे.