20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थलों को सूची बनाकर बने विकास योजना

निर्देश Â जिला पर्यटन समिति की पहली बैठक में विधायक ने कहा साहिबगंज : जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से जिला पर्यटन समिति की बैठक हुई. जिसमें जिले के आला अधिकारी के साथ विधायक भी शामिल हुए. जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा बनायी गयी. जिले के सभी […]

निर्देश Â जिला पर्यटन समिति की पहली बैठक में विधायक ने कहा

साहिबगंज : जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से जिला पर्यटन समिति की बैठक हुई. जिसमें जिले के आला अधिकारी के साथ विधायक भी शामिल हुए. जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा बनायी गयी.
जिले के सभी छोटे से बड़े पर्यटन स्थलों की सूचि तैयार कर दीर्घकालीन व अल्पकालीन विकास योजनाएं बनायें. यह बातें राजमहल विधायक सह सचेतक झारखंड सरकार अनंत कुमार ओझा ने सोमवार को विकास भवन मे आयोजित जिला पर्यटन समिति की पहली बैठक में कही. सोमवार को पर्यटन विकास जिला स्तरीय कमेटी की पहली बैठक उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले के सभी पर्यटन स्थलों को पूर्व रूपेण विकसित करने की योजना बनायी जानी है.
इस बैठक में समिति के सदस्यों ने पर्यटन स्थल को विकासीत करने की कई सुझाव दिये. इस बैठक में उपस्थित विधायक अनंत कुमार ओझा ने उपायुक्त से कहा कि सबसे पहले हम एक सर्वे के तहत जिले के तमाम छोटी-बड़ी पर्यटन स्थल की सूचि तैयार करा लें. इसके बाद हम पर्यटन स्थल के महत्व के अनुसार विकास योजना की रूप रेखा तैयार कर लें. हम यह तय करें कि इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को सारी सुविधा मिल सके. इस बैठक में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बोरियो विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार व सदस्य भूदेव कुमार ने समिति को सुझाव दिया कि पहले जितने भी पर्यटन स्थल चिह्नित हैं, उन स्थलों पर सड़क, सुरक्षा व ठहरने की सुविधा मुहैया हो. जिससे तत्काल उन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सके. हालांकि पिछले दो तीन वर्षों में पर्यटकों की संख्या वही है. इस बैठक में कन्हैयास्थान, जामी मसजिद , सिंघिदलान, बाराहद्वारी, पतौड़ा झील, मोती झरना, तेलियागढ़ी किला, मंडरो फॅासिल्स , शिवगादी धाम, बिंदुवासनी मंदिर सहित सभी स्थलों को जोड़कर एक पर्यटन सर्किट बनाने की बात कही. इस बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, विधायक अनंत कुमार ओझा, बरहेट विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार, सदस्य भूदेव कुमार, एसपी प्रतिनिधि रिफाइल मिंज, एनआरईपी कार्यपालक अभियंता बैधनाथ दास सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें