रेल संगठन के सदस्यों ने दिया धरना
प्रदर्शन . केंद्र सरकार पर लगाया मजदूर विरोधी नीति अपनाने का आरोप... विभिन्न मांगों को लेकर रेल संगठन सदस्यों ने स्टेशन परिसर में धरना दिया. कर्मियों ने केंद्र सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. इस दौरान कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. साहिबगंज : स्टेशन परिसर पर सोमवार को आल […]
प्रदर्शन . केंद्र सरकार पर लगाया मजदूर विरोधी नीति अपनाने का आरोप
विभिन्न मांगों को लेकर रेल संगठन सदस्यों ने स्टेशन परिसर में धरना दिया. कर्मियों ने केंद्र सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. इस दौरान कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.
साहिबगंज : स्टेशन परिसर पर सोमवार को आल इंडिया रेलवे मेंस फंडेशन के नेतृत्व में इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा एक एवं शाखा दो ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी निति के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार व रेलवे बोर्ड के खिलाफ सेफ्टी कटेगरी में जो 4200 ग्रेड वे या उससे उपर ग्रेड वे वाला ट्रेड यूनियन में नहीं रहने का संगठन इसका विरोध कर काला दिवस मनाया गया.
साथ ही 7वें वेतन आयोग के सिफारिशों एवं हाउस रेंट एवं अन्य भत्ता को अविलंब लागू करना विवेक देव राय कमेटी के सिफारिशों का विरोध करती है. नयी पेंशन नीति को रद कर पुराने पेंशन नीति को लागू करना, रेल के तमाम प्रतिष्ठानों में प्राइवेटेशन का विरोध करती है. इस मौके पर शाखा सचिव अनिल कुमार राय, परशुराम सिंह, सीआइटीओ श्याम सुंदर पोद्दार, महावीर पासवान, रोहितेश कुमार राम, राजेंद्र पासवान, प्रमोद कुमार मंडल, सुनील कुमार, रोषनाथ यादव, मुन्ना कुमार, नरसिंह चौधरी, मनोज कुमार राम, सज्जाद हुसैन, इश्वर प्रसाद यादव उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस में रेलवे बोर्ड में आदेश को अविलंब समाप्त करने की बात कही. साथ ही कहा कि सरकार पर 4200 ग्रेड प्रे वाले यूनियन में नहीं रहने को लेकर रेल कर्मी द्वारा विरोध किया गया. सचिव चिरंजीवी चटर्जी ने सरकार द्वारा जारी किये गये घोषणा को शीघ्र वापस लेने की बात कही. मौके पर एसके चौधरी, एचपी तिवारी, आरएस घोष, विक्रम तिवारी, डी दत्ता, संजय राम, रतन कुमार सिंह, जीएस दास सहित कई रेल कर्मी उपस्थित थे.
