चमदीपहाड़ पर लगा विशाल मेला
तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के चमदीपहाड़ मैदान में शनिवार को तिलका मांझी की जयंती पर स्मारक स्थल पर मेला का आयोजन किया गया. भाजपा नेता सिमोन मालतो ने तिलका मांझी उर्फ जबरा पहाड़िया के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के उन्हाेंने जंगे आजादी में तिलकामांझी के योगदान को याद किया. मेला में खिलौना […]
तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के चमदीपहाड़ मैदान में शनिवार को तिलका मांझी की जयंती पर स्मारक स्थल पर मेला का आयोजन किया गया. भाजपा नेता सिमोन मालतो ने तिलका मांझी उर्फ जबरा पहाड़िया के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के उन्हाेंने जंगे आजादी में तिलकामांझी के योगदान को याद किया. मेला में खिलौना समेत मिठाई की दुकानें सजी थी. मौके पर रामा पहाड़िया, गोविंद मालतो, दिलीप कुमार मालतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.