समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

रोष . निविदा में गड़बड़ी पर भड़का संवेदक संघ निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा एनआरइपी के निविदा व अन्य कार्य मेें गड़बड़ी करने का आरोप लगाते जिला संवेदक संघ ने पुतला दहन करने का निर्णय लिया है. साहिबगंज : जिला संवेदक संघ ने रविवार को समाहरणालय के समक्ष निवर्तमान कार्यपालक अभियंता वैद्यनाथ दास द्वारा निविदा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:40 AM

रोष . निविदा में गड़बड़ी पर भड़का संवेदक संघ

निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा एनआरइपी के निविदा व अन्य कार्य मेें गड़बड़ी करने का आरोप लगाते जिला संवेदक संघ ने पुतला दहन करने का निर्णय लिया है.
साहिबगंज : जिला संवेदक संघ ने रविवार को समाहरणालय के समक्ष निवर्तमान कार्यपालक अभियंता वैद्यनाथ दास द्वारा निविदा में घोर अनियमितता बरते जाने के विरोध में एवं 14 वर्षों से एक ही जिला में पदस्थापित रहने के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसमें नये कार्यपालक अभियंता के पदभार ग्रहण करने के उपरांत नजराना वसूल कर गलत ढंग से संवेदकों का चयन को लेकर नाराजगी जतायी. कहा, अगर निविदा रद्द कर उसमें सुधार नहीं किया गया तो 13 फरवरी को गांधी चौक से स्टेशन चौक तक रैली निकालकर निवर्तमान कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया जायेगा.
अवसर पर अध्यक्ष दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष पवन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, शहबाज आलम, अली कुहैशी, निरंजन यादव, सुरेंद्रनाथ तिवारी, प्रकाश वर्मा, मनोहर कुमार, चतुरानंद पांडेय, अमित तिवारी, जिच्छू यादव, कुंदन साह, राजू अंसारी, पप्पु अंसारी, विक्की तिवारी, बबलू तिवारी, शामिल थे. धरना के बाद एक शिष्टमंडल विधायक ताला मरांडी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. विधायक ने हर संभव मदद करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version