छह माह बाद पहाड़िया युवती लौटी अपने घर
18 अगस्त 2016 को मुगलसराय जीआरपी ने संदेह की स्थिति में बुलाकर पूछताछ की छह माह तक युवती गाजीपुर रस्तीपुर सैदपुर (यूपी) के बालिका रिमांड होम में रह रही थी बरहेट : काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाने वाले गिरोह के चंगुल से एक युवती को बचाकर मुगलसराय जीआरपी व बरहेट थाना पुलिस […]
18 अगस्त 2016 को मुगलसराय जीआरपी ने संदेह की स्थिति में बुलाकर पूछताछ की
छह माह तक युवती गाजीपुर रस्तीपुर सैदपुर (यूपी) के बालिका रिमांड होम में रह रही थी
बरहेट : काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाने वाले गिरोह के चंगुल से एक युवती को बचाकर मुगलसराय जीआरपी व बरहेट थाना पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा है. जानकारी के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र के वादेगोड़ा बेड़ो गांव से देवी पहाड़िन नाम की एक युवती को काम दिलाने के नाम पर पिछले लगभग छह माह पूर्व किसी के द्वारा बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था. जिसे 18 अगस्त 2016 को मुगलसराय जीआरपी ने संदेह की स्थिति में बुलाकर पूछताछ की. इस बीच मौका देखकर ले जाने वाले युवक फरार हो गयी.
इसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवती को बाल कल्याण समिति गाजीपुर रस्तीपुर सैदपुर उत्तर प्रदेश के बालिका रिमांड होम में छोड़ दिया. युवती के परिजनों को संस्था द्वारा सूचना मिलने के बाद बरहेट थाना पुलिस के सहयोग से युवती को बरहेट लाया गया. जिसके भोगनाडीह पंचायत के मुखिया शिवलाल मालतो के उपस्थिति में थाना पुलिस द्वारा उसके भाई को सौंप दिया गया. इस संबंध में देवी पहाड़ ने बताया कि बरहेट थाना के सअनि कृृष्णा साहू उसके भाई के साथ उसे लाने के लिए रस्तीपुर सैदपुर पहुंचे थे.