9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जाचौकी में जब्त 82 ट्रक लेकर चालक फरार

मंडरो/साहिबगंज : मिर्जाचौकी में रविवार को एसडीओ सह जिला परिवहन पदाधिकारी अमित प्रकाश एवं डीएसपी ललन प्रसाद के संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गये 88 ट्रक में से 82 ट्रक चालक सहित गायब हो गये हैं. बताया जाता है कि अंधेरे का फायदा उठाकर ये सभी ट्रक मंडरो भगैया सड़क होकर भागे हैं. मालूम हो कि […]

मंडरो/साहिबगंज : मिर्जाचौकी में रविवार को एसडीओ सह जिला परिवहन पदाधिकारी अमित प्रकाश एवं डीएसपी ललन प्रसाद के संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गये 88 ट्रक में से 82 ट्रक चालक सहित गायब हो गये हैं. बताया जाता है कि अंधेरे का फायदा उठाकर ये सभी ट्रक मंडरो भगैया सड़क होकर भागे हैं. मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा बड़‍ी कार्रवाई करते हुये शनिवार की देर शाम 88 ओवर लोड ट्रक को पकड़ा गया था. उसकी सूची चेकनाका पर मौजूद दंडाधिकारी को भी सौंपी थी. लेकिन छह ट्रक को छोड़ कर बाकी ट्रक दूसरे रास्ते भगैया की ओर से से भागने में सफल रहे.

चर्चा का विषय बना रहा ट्रक का भगैया की ओर से जाना
मिर्जाचौकी से ट्रक का भगैया की ओर से चला जाना प्रशासनिक अक्षमता को दिखाता है. कई बार डीसी के अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक होती है. तो भगैया में भी दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही जाती है. लेकिन हर बार ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है. पूर्व एसडीओ मृत्युंजय वरनवाल द्वारा चेकनाका में सीसीटीवी लगाया गया. लेकिन उसका भी कोई फायदा दिख नहीं रहा है. प्रतिदिन ट्रक बेरोकटोक जा रही है. वहीं डीटीओ अमित प्रकाश कहते हैं कि डीसी, एसपी के निर्देश पर चार ओर से दंडाधिकारी की नियुक्ति कर जांच की जायेगी.
सुबह चार बजे तक हमारे गश्ती दल ने जब गश्ती कर रहे थे. तो ट्रक खडा था. सीज कर हमें नहीं दिया गया था. तो कार्रवाई कैसे करते.
सुनील टोपनो, प्रभारी थाना प्रभारी.
रात 10 से सुबह 6 बजे तक तैनात दंडाधिकारी नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि मिर्जाचौकी चेकनाका पर मौजूद दंडाधिकारी से जब भाग गये ट्रकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सूची तो सौंपी गयी थी. लेकिन सभी ट्रक मंडरो भगैया के रास्ते से फरार हुए है. चेकनाका होकर एक भी जब्त किया गया ट्रक नहीं गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें