गांधी चौक पर दिया धरना

विरोध. होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ चेंबर के सदस्यों में रोष होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. इस फैसले के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. अब विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी उतर आये हैं. सदस्याें ने चेताया है कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 6:49 AM

विरोध. होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ चेंबर के सदस्यों में रोष

होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. इस फैसले के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. अब विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी उतर आये हैं. सदस्याें ने चेताया है कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा.
साहिबगंज : सरकार द्वारा अप्रत्याशीत होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी के विरोध में जिला चेंबर ऑफ काॅमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष चेतन भरतिया के नेतृत्व में बुधवार को गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.
धरना के बाद एक शिष्टमंडल डीसी से मिलकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके पूर्व सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि अगर सरकार होल्डिंग टैक्स को कम या समाप्त नहीं करती है तो आंदोलन वार्डों में चलाया जायेगा. अवसर पर समिति के रमेश तिवारी, उत्तम कुमार, मो अनवर अली, संतोष सिंह, राजेश चिरानियां, मो मुख्तार, यशोदा देवी, मुध यादव, राजीव चौधरी, अशोक कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, मुध कुमारी, चंदन शर्मा, पारस मंडल, शंकर साह, राज कुमार मंडल, महेन्द्र सिंह, प्रमोद महतो, अनुराग कुमार सिंह, रैयात केशरी, ओम प्रकाश, विनोद यादव,
सुनील कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश, विनोद यादव, सुनील कुमार सिन्हा, रामजी ठाकुर, पूनकिरण चौरसिया छोटे लाल चौधरी, आनंद , जमुना दास, राजेश चिरानियां, फिरदोस तरन्नुम, महेश साह, मुख्तार, राजेंद्र पोद्दार, यशोदा देवी, प्रेमलता टुडू, एम तिवारी, ए गुप्ता, राजीव चौधरी, चंदन शर्मा, सुनील सिन्हा, बासकीनाथ यादव, राजकिशोर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Exit mobile version