पतना : प्रखंड के मंगलाडीह गांव में गुरुवार को करीब दो सौ फलदार पौधे आग में झुलस गये. नाबार्ड द्वारा आदिवासी विकास निधि के तहत मंगलाडीह गांव में वर्ष 2014 में सैकड़ों फलदार पौधे लगाये गये थे. गुरुवार को अचानक विद्युत तार गिर गया. इससे मंगलाडीह पहाड़ पर लगे करीब दो सौ फलदार पौध झुलस कर नष्ट हो गये.
फलदार पौधों की रखवाली में लगाये गये बड़ा चतुर हेंब्रम के अलावा आसपास के ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को सूचना कर सप्लाई कटवा कर आग पर काबू पाया गया. मौके पर दिनेश पहाड़िया, शिवशंकर मंडल, धरमवीर कुमार महतो, उज्ज्वल कुमार मौजूद थे.