महिला कोषांग में एक मामला सुलझा मारपीट व दहेज का था मामला
साहिबगंज : नगर पुलिस निरीक्षक कार्यालय मे शनिवार को महिला कोषांग की बैठक की गयी. बैठक में सकरोगढ निवासी रजनी देवी द्वारा दिया गया आवेदन पर विचार किया गया. वहीं रजनी देवी के पति रांची निवासी बबलू पासवान भी उपस्थित हुये. दोनों पक्षों के आरोपों पर विचार किया गया. और दोनों की बातों पर विचार […]
साहिबगंज : नगर पुलिस निरीक्षक कार्यालय मे शनिवार को महिला कोषांग की बैठक की गयी. बैठक में सकरोगढ निवासी रजनी देवी द्वारा दिया गया आवेदन पर विचार किया गया. वहीं रजनी देवी के पति रांची निवासी बबलू पासवान भी उपस्थित हुये. दोनों पक्षों के आरोपों पर विचार किया गया. और दोनों की बातों पर विचार कर सुलह समझौता करा दी गयी. कोषांग के सदस्यों ने बबलू पासवान को दो माह का समय दिया. कहा कि पत्नी को साथ मे रखे किसी प्रकार की शिकायत नही मिलने पर केस को खत्म कर दिया जायेगा. दो पक्षों ने सुलहनामा पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सुनीलटोपनो ,सदस्य,रूची भरतिया, फरहत खानम, सरीता पोद्दार, प्रेमलता टुडू, अधिवक्ता संजीव मिश्रा उपस्थित थे.