सहयोग करें सुरक्षा मिलेगी क्रशर संचालकों के साथ पुलिस ने की बैठक, कहा

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना में थाना अंतर्गत पड़ने वाले क्रशर व्यवसायियों के साथ शनिवार को एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेश टुडू ने किया. इस मौके पर थाना प्रभारी ने उपस्थित पत्थर व्यवसायियों को बताया कि अए दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं घटती रहती हैं और पूर्ण सहयोग नहीं मिलने के कारण मुख्य आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 6:51 AM

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना में थाना अंतर्गत पड़ने वाले क्रशर व्यवसायियों के साथ शनिवार को एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेश टुडू ने किया. इस मौके पर थाना प्रभारी ने उपस्थित पत्थर व्यवसायियों को बताया कि अए दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं घटती रहती हैं और पूर्ण सहयोग नहीं मिलने के कारण मुख्य आरोपित को पुलिस पकड़ने में नाकाम रहती है. इसलिए थाना के माध्यम से हमलोग आपलोग का आश्वसत करते हैं कि किसी भी प्रकार के वारदातों में

व्यवसायी को सुरक्षा व्यवस्था करायी जायेगी. परंतु आप लोगों से भी पुलिस विभाग यह उम्मीद करती है किसी भी मामला में पूर्ण सहयोग करेंगे. वहीं पत्थर व्यवसायियेां ने भी अपनी आरे से सुरक्षा दृष्टीकोण से अपनी भी सुझााव दिए. इस मौके पर मुख्य रूप से शुभू जजोदिया, शुशिल भरतिया, मो अब्दुल्लाह ,सागर एहसान, अशोक चौरसिया, सुरेश साह, राजेश गुप्ता, आरीफ जफर सहित कई पत्थर व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version