… और कर्मी को जड़ दिया थप्पड़

रोष. जमीन का पर्चा लेने डीसी से मिलने पहुंचा, कर्मी ने रोका तो युवक का आया गुस्सा समाहरणालय परिसर में शनिवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक व्यक्ति को डीसी की मिलने से मना करने पर उसने वहां मौजूद कर्मी से दुव्यर्वहार की. साहिबगंज : … और अचानक थप्पड़ की गूंज से समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 6:52 AM

रोष. जमीन का पर्चा लेने डीसी से मिलने पहुंचा, कर्मी ने रोका तो युवक का आया गुस्सा

समाहरणालय परिसर में शनिवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक व्यक्ति को डीसी की मिलने से मना करने पर उसने वहां मौजूद कर्मी से दुव्यर्वहार की.
साहिबगंज : … और अचानक थप्पड़ की गूंज से समाहरणालय परिसर गूंज उठा. घटना शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे की है. जब उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद थे. उसी वक्त कार्यालय में बैठक में भाग लेने आये एसपी पी मुरूगन उनसे कार्यालय कक्ष में वार्ता कर रहे थे. तभी डीसी से मुलाकात करने आये राजमहल के एक युवक ने डीसी कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद पियून सुरेंद्र साह को एक थप्पड़ रसिद कर दिया. जिसे लेकर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. तत्काल डीसी कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद अंगरक्षक विजय कुमार व एसपी के अंगरक्षक ने भी युवक को पकड़ कर कमरे में बैठाया.
युवक ने अपना परिचय देते हुए कहा कि उसका नाम फरहान अहमद अंसारी पिता इकबाल अहमद अंसारी पुन्नीटोला राजमहल का रहने वाला है. उसके पुश्तैनी जमीन दो बीघा जो कि मौजा बड़ा हरिशचंदपुर खेसरा दाग नंबर 85,86 थाना संख्या 136 का खतियान पर्चा निकालने के लिए डीसी से मिलने आया था. संबंध में युवक ने बताया कि काफी दिनों से पर्चा के लिये दौड़ रहा था, लेकिन आज तक पर्चा नहीं मिला. आज डीसी से मिलने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहा था. लेकिन उसे मिलने नहीं दिया जा रहा था. इधर पीड़ित सुरेंद्र साह ने बताया कि डीसी साहब के आने से पूर्व एसपी साहेब ऑफिस में पहले से बैठे थे. जब डीसी साहेब आये तो उक्त युवक द्वारा कार्यालय कक्ष में घुसने लगे, हमने जब रोका कि अभी एसपी साहब और अन्य पदाधिकारी बैठे हैं. इतने में ही उक्त युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. हमें यह भी समझ में नहीं आया कि मेरा दोष क्या है ? मामले की सूचना तत्काल डीसी व एसपी को तत्काल दी गयी. जिसके बाद जिरवाबाड़ी थाना को बुलाकर तत्काल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
नहीं मिलने पर तंत्र की व्यवस्था से था आक्रोशित
अपनी दो बीघे जमीन के पर्चा लेने को लेकर कई दिनों से चक्कर काट रहा था फरहान
कहते हैं डीसी
घटना काफी आश्चर्यजनक है. युवक को फिलहाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? इसकी जांच होगी.
– डॉ शैलेश कुमार चौरसिया , डीसी, साहिबगंज
कहते हैं एसपी
समाहरणालय में उपायुक्त कार्यालय कर्मी पर हाथ उठाना, पूरी तरह से गलत है. कानूनन जुर्मू है. कानून किसी को भी मारपीट करने की इजाजत नहीं देता. घटना के दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी.
– पी मुरूगण, एसपी, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version