राजमहल थाना से भागा गिरफ्तार चोर, पुलिस बनी मूकदर्शक

राजमहल/उधवा : राजमहल थाना में गिरफ्तार मोबाइल चोर सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. चोर के फरार होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को थाना क्षेत्र के मनसिंहा से एक ही घर में पांच मोबाइल चोरी की घटना को चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:42 AM

राजमहल/उधवा : राजमहल थाना में गिरफ्तार मोबाइल चोर सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. चोर के फरार होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को थाना क्षेत्र के मनसिंहा से एक ही घर में पांच मोबाइल चोरी की घटना को चोर द्वारा अंजाम दिया गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चोर को चिह्नित कर पीड़ित मो जहीरूल ने थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया था की किसी ने उसकी मोबाइल चोरी कर ली थी. पुलिस को उसने आरोपित का नाम भी बता दिया है. हालांकि थाना पुुलिस द्वारा कार्रवाई को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी थी. सोमवार को राधानगर थाना क्षेत्र के दरगाडंगा में उक्त चोर को चोरी करते हुये ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ कर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. कोई लिखित आवेदन नहीं मिलने के कारण पीड़ित जहीरूल द्वारा पहचान करने पर चोर को राजमहल भेज दिया गया. जहां जहीरूल के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई की दिशा में पहल कर ही रही थी की चोर थाना से ही फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version