भाई के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया युवक

एसडीओ ने किया पुलिस के हवाले साहिबगंज : बुधवार को मैट्रिक परीक्षा में फरजी परीक्षार्थी मामले की जांच करने सदर एसडीओ अमित प्रकाश स्वयं संध्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा पहुंचे. जहां एसडीओ ने सभी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर मौजूद फोटो और परीक्षार्थी के चेहरे से मिलवाया. बुधवार को संध्या कॉलेज के प्राचार्य शंभूनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 2:24 AM

एसडीओ ने किया पुलिस के हवाले

साहिबगंज : बुधवार को मैट्रिक परीक्षा में फरजी परीक्षार्थी मामले की जांच करने सदर एसडीओ अमित प्रकाश स्वयं संध्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा पहुंचे. जहां एसडीओ ने सभी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर मौजूद फोटो और परीक्षार्थी के चेहरे से मिलवाया. बुधवार को संध्या कॉलेज के प्राचार्य शंभूनाथ पाठक द्वारा फरजी परीक्षार्थी के पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया. इस संबंध में प्राचार्य श्री पाठक ने बताया कि रॉल नंबर 279 परीक्षार्थी के स्थान पर कोई अन्य युवक परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था. जिसे पकड़ कर जिरवाबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया. लेकिन बाद में पता चला कि वे अपने छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं. लेकिन दूसरे भाई परीक्षा दे रहे थे. जांच के बाद पता चला कि कॉपी नहीं बटा था तो ये लोग जांच के बाद थाना से छोड़ दिया.
वहीं एसडीओ को सूचना मिली कि 273 रौल संख्या परीक्षार्थी गुलाम रसूल के स्थान पर कोई अन्य युवक परीक्षा में शामिल हो. जिसका फोटो से मिलान कर एवं हस्ताक्षर कराकर पुष्टि किया गया. इधर एसडीओ अमित प्रकाश ने बताया कि खुफिया विभाग द्वारा मिली जानकारी के आधार पर उपामुल के निर्देश से यहां जांच सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग दल कर रही है. किसी भी फरजी परीक्षार्थी को बख्सा नहीं जाएगा. इस मौके पर संध्या विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शंभूनाथ पाठक, शिक्षक मो हुबैर रिजवी, शिक्षक प्रेमनाथ तिवारी सहित सभी शिक्षक व केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version