ट्रेन डीरेल करने की रची गयी थी साजिश!

करमटोला के पास पटरी से फिर खोला 40 पेन रोल्ड क्लिप साहिबगंज : मालदा मंडल के साहिबगंज व करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार, सोलबंधा गांव के मुसहरी टोला के समीप रेल पोल सं0 234-2/4 के निकट 40 से 45 की संख्या में रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 11:49 PM

करमटोला के पास पटरी से फिर खोला 40 पेन रोल्ड क्लिप

साहिबगंज : मालदा मंडल के साहिबगंज व करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार, सोलबंधा गांव के मुसहरी टोला के समीप रेल पोल सं0 234-2/4 के निकट 40 से 45 की संख्या में रेल पटरी पर लगे पेनरोल्डट क्लिप को अज्ञात लोगों ने खोल लिया. यह घटना शनिवार की अहले सुबह 2:45 बजे की बतायी जाती है. चूंकि इसके बाद इस ट्रैक से होकर कई ट्रेनें गुजरती है.
पेट्रोलिंग के दौरान पड़ी नजर : रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग मैन अजय कुमार यादव व प्रसन्नजीत सरकार अपनी ड्यूटी कर साहिबगंज रेलवे स्टेशन से चलकर करमटोला स्टेशन की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पोल सं0 234-2/4 के निकट पहुंचे तो उन दोनों की नजर रेलवे लाइन
ट्रेन डीरेल करने की…
लगने वाली पेन रोल्डट क्लिप पर पड़ी. थोड़ी-थोड़ी कुछ दूरी पर 40 से 50 की संख्या से क्लिप खुला पड़ा है. यह देख दोनों कर्मियों के होश उड़ गये. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत अपने फोन से पीडब्लूआइ को दी. पीडब्लूआइ ने भी तुरंत रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पीडब्लूआइ सोलेनाल मड़ैया ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर रेलवे पुलिस को सूचना दी गयी.
जांच के लिए पहुंचे रेल व जिला पुलिस पदाधिकारी
इसकी सूचना पाकर मालदा के आरपीएफ कमांडेेंट आरके सिंह साहिबगंज पहुंचे. वहीं सूचना के आधार पर साहिबगंज जिला के एसपी पी मुरूगन, डीएसपी ललन प्रसाद सहित पुलिस बल संयुक्त रूप से शनिवार को दोपहर घटना स्थल पर पहुंचे. पहुंचते ही अधिकारी पोल सं0 234-2/4 को ढूंढ रही थी. फिर उक्त पोल को निशाना मान कर रेल पटरी पर लगे पेन रोल्ड को गहराई से जांच की. चूंकि रेल पटरी के तकनीकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को नहीं है,
इसलिए पीडब्लूआइ व अन्य विभाग के सहयोग से उक्त घटना की जांच के लिए टीम गठित करने की बात कही गयी. वहीं इस संबंध में मालदा मंडल के आरपीएफ कमांडेंट आरके सिंह ने बताया कि आरपीएफ साहिबगंज द्वारा उक्त रेलखंड पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 40-50 की संख्या में पेन रोल्डट क्लिप को खोले जाने की सूचना दी. घटना की सूचना पाते ही जिला पुलिस कप्तान को भी इसकी जानकारी दी और संयुक्त रूप से हमलोगों ने उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी.
26 जनवरी की रात्रि भी हुई थी इस तरह की घटना
26 जनवरी की रात भी ऐसी घटना हुई थी. जिसकी जांच में 27 जनवरी को मालदा रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट व जिला पुलिस पहुंची थी. उस रात भी साहिबगंज-करमटोला स्टेशन के बीच पोल संख्या 235 के पटरी के पास रात करीब एक बजे 60-67 पेन रोल्ड क्लिप किसी ने खोल दिया था. उस वक्त भी ट्रैक मेन ने पीडब्ल्यूआइ को सूचना दी थी. आनन-फानन में सभी पेन रोल्ड क्लिप लगा दिया गया था.
अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेन सुबह के समय ही गुजरती है इस रेलखंड से
साहिबगंज रेलखंड पर अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेने सुबह के समय गुजरती है. जबकि पेन रोल्ड क्लिप खुलने की घटना सुबह की ही है. अगर देखा जाये तो अप हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस 3:33 साहिबगंज पहुंचती है. सियालदाह-वाराणसी एक्सप्रेस 4:30 बजे, हावड़ा-गया एक्सप्रेस 2:36 बजे, डाउन फरक्का एक्सप्रेस 4:5 मिनट पर पहुंचने का समय होती है. यदि समय रहते पता नहीं चलता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ट्रैकमैन की तत्परता से टला हादसा
साहिबगंज-करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच की घटना
मौके पर पहुंचे रेल व जिला पुलिस के आला अधिकारी
जांच के लिए धनबाद से एसआरपी असीम विक्रांत मिंज भी पहुंचे
शनिवार सुबह 2:45 बजे ट्रैकमैन ने देखा खुला क्लिप
तुरंत फोन से पीडब्लूआइ को दी घोषणा
कहीं नक्सलियों की करतूत तो नहीं
एक माह में दो बार एक ही ट्रैक पर अज्ञात लोगों द्वारा पेन रोल्ड क्लिप को खोलने जाने की घटना के बाद रेल व जिला पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गये हैं. इसको लेकर शनिवार की दोपहर मालदा मंडल के आरपीएफ कमांडेेंट आरके सिंह, एसपी पी मुरूगन, डीएसपी ललन प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम उक्त रेलवे ट्रैक का जायजा लिया. इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं यह नक्सलियों की करतूत तो नहीं है.

Next Article

Exit mobile version