शीघ्र होगा डीरेल की साजिश का उद्भेदन
पेन रोल्ड क्लिप खोलने का मामला. एसआरपी ने घटनास्थल की जांच कर कहा: सोलबंधा गांव के मुसहरी टोला के अज्ञात द्वारा पेन रोल्ड क्लिप खोलकर ट्रेन डीरेल करने की साजिश का पर्दाफाश करने में रेल व स्थानीय प्रशासन जुट गया है. टास्कफोर्स टीम छापेमारी कर रही है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी होने की सचूना नहीं […]
पेन रोल्ड क्लिप खोलने का मामला. एसआरपी ने घटनास्थल की जांच कर कहा:
सोलबंधा गांव के मुसहरी टोला के अज्ञात द्वारा पेन रोल्ड क्लिप खोलकर ट्रेन डीरेल करने की साजिश का पर्दाफाश करने में रेल व स्थानीय प्रशासन जुट गया है. टास्कफोर्स टीम छापेमारी कर रही है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी होने की सचूना नहीं मिली है.
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन व करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार अहले सुबह सोलबंधा गांव के मुसहरी टोला के निकट पोल सं. 234-2/4 के निकट 40-45 की संख्या में डाउन रेल पटरी पर लगे पेन रोल्ड क्लिप को अज्ञात लोगों ने खोल दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार दोपहर आरपीएफ कमांडेंट आरके सिंह व जिला एसपी पी मुरूगन, डीएसपी ललन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो, रेल पुलिस निरीक्षक शिशिर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल की जांच की. टॉस्क फोर्स गठित कर मामले के उद्भेदन किया जायेगा.
इस क्रम में रविवार को धनबाद रेल पुलिस के एसआरपी अशीम विक्रांत मिंज ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की. तैनात ट्रैक मैन राजाराम यादव से भी जानकारी ली. कई निर्देश दिये. एसआरपी ने बताया कि पूरी घटनाक्रम की गुत्थी को खंगाली जा रहा है. वही बरहरवा से भागलपुर रेलखंड पर पुलिस की पैनी नजर बनाये रखने की हिदायत दी गयी है. बहुत जल्द मामला का उद्भेदन होगा. मौके पर जिला पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी परशुराम पासवान, जीआरपी पुलिस निरीक्षक जुल्फिकार अली, थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद, विनोद तिर्की, आरपीएफ निरीक्षक शिशिर कुमार, प्रदीप दहिया आदि थे.
जेइ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
पेन रोल्ड क्लिप खोले जाने के मामले पर जिरवाबाड़ी थाना में पीडब्लूआइ के कनीय अभियंता राजीव कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविवार से ही रेलवे पुलिस व जिला पुलिस संयुक्त रूप से टास्क फोर्स गठन कर मामले को उजागर करने के उदेश्य से ताबतोड़ छापामारी शुरू कर दी है. परंतु अब तक अधिकारिक तौर पर किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
ग्रामीणों के सहयोग से रोकी जायेगी घटनाएं
रविवार को श्रीराम चौकी स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मुस्लिम टोला में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस तरह के घटना दोबारा नहीं हो सके. इसको लेकर रेल पुलिस ग्रामीणों से सहयोग मांगा. पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो ने ग्रामीणों से ऐसे अज्ञात लोगों पर नजर रखने की बात कही. मौके जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी परशुराम पासवान, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिविर कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, ग्रामीण में शेख जुमन, मकबूल अंसारी, मो जाबीर, मो शेख जमीन, शेख मुज्जीन, शेख भोला, मो मासिन अंसारी, शेख गुड्डू, तबरेज आलम, सलाउदीन, लाल खा, नजरूल इसलाम, मो सफीक, शेख मुबारक, मंटू शर्मा, इजराइल, मो नईम अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
कहते हैं डीआरएम
रेल पटरी से पेन रोल्ड क्लिप खुलने की जांच की जायेगी. साथ ही पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच कर रही है. ट्रैक मैन की सूचना पर जो बड़ी घटना टली है, उसे पुरस्कृत किया जायेगा.
मोहित सिन्हा, डीआरएम