पीएम आगमन पर अप-टू-डेट हो रहा शासन

निरीक्षण . आयुक्त व डीआइजी ने लिया पीएम के कार्यक्रम स्थल व व्यवस्था का जायजा इसी महीने प्रधानमंत्री का साहिबगंज दौरा संभावित है. ऐसे में शासन पूरी तरह अप-टू-डेट होने में लगा है. व्यवस्था में कोई कमी नहीं है हर पल साहिबगंज जिला प्रशासन व संताल परगना के आयुक्त लगे हुए हैं. साहिबगंज : मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:59 AM

निरीक्षण . आयुक्त व डीआइजी ने लिया पीएम के कार्यक्रम स्थल व व्यवस्था का जायजा

इसी महीने प्रधानमंत्री का साहिबगंज दौरा संभावित है. ऐसे में शासन पूरी तरह अप-टू-डेट होने में लगा है. व्यवस्था में कोई कमी नहीं है हर पल साहिबगंज जिला प्रशासन व संताल परगना के आयुक्त लगे हुए हैं.
साहिबगंज : मंगलवार को आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा साहिबगंज पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. आयुक्त के साथ डीआइजी अखिलेश झा भी पहुंचे थे. दोनों ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम स्थलों पर पहुंच कर वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी ली. पीएम के कार्यक्रम में पूरी तरह गोपनीयता बरती जायेगी. डीआइजी श्री झा ने कहा कि कार्यक्रम के दिन सात एक तरह के वाहन लालबत्ती लगा कर घूमते रहेंगे. किस वाहन में कौन है इसकी किसी को जानकारी नहीं रहेगी. आयुक्त ने कहा तैयारी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाय.
प्रस्तावित बंदरगाह भी गये पदाधिकारी
इसके बाद दोनों पदाधिकारी शाम को समदा में प्रस्तावित बंदरगाह के कार्यों की निरीक्षण करने सभी पदाधिकारियो के साथ समदा घाट गये. इसके बाद लौट कर दुमका के लिये रवाना हो गये.
ये भी थे मौजूद: मौके पर डीसी डॉ शैलेश चौरसिया, एसपी पी मुरुगन, डीएसपी ललन प्रसाद, डीडीसी राजकुमार, दुमका डीपीआरओ अजय नाथ झा, डीपीआरओ प्रभात शंकर, एसी अनमोल सिंह सहित कई पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.
बैठक कर पदाधिकारियों को दिये गये कई आवश्यक दिशा निर्देश
एसपीजी लगायेगी अंतिम मुहर
अंत में डीआइजी व आयुक्त ने पत्रकारों से बताया कि जिला स्तर पर पीएम कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी है. लेकिन इस पर अंतिम मोहर एसपीजी को ही लगाना है. अब पीएम विजिट का तिथि तय होने के बाद एसपीजी के अनुसार इसमें कोई बदलाव किया जायेगा.
यहां गये आयुक्त व डीआइजी
हेलीपैड स्थल जैप 9 का मैदान
यहां तीन हेलीपैड बनाये जायेंगे
एक अन्य हेलीपैड स्टेडियम में होगा
कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन मैदान
स्टेडियम में तीन वीवीआइपी कार पार्किंग होगी
कार्यक्रम स्थल से एक किमी दूर होगी बेरिकेटिंग

Next Article

Exit mobile version