2.38 लाख में हुई दैनिक बाजार की बंदोबस्ती
राजमहल : नगर पंचायत द्वारा गुरूवार को नगर भवन में कई सैरातो की बंदोबस्ती की गई. नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता, उपाध्यक्ष बेगम हसीना जहान व कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के मौजूदगी में दैनिक बाजार व खोवार की बंदोबस्ती की गई. सीमा राय ने 2 लाख 38 हजार 301 रुपये की ऊंची बोली लगाकर […]
राजमहल : नगर पंचायत द्वारा गुरूवार को नगर भवन में कई सैरातो की बंदोबस्ती की गई. नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता, उपाध्यक्ष बेगम हसीना जहान व कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के मौजूदगी में दैनिक बाजार व खोवार की बंदोबस्ती की गई. सीमा राय ने 2 लाख 38 हजार 301 रुपये की ऊंची बोली लगाकर दैनिक बाजार व राकेश हलदार ने 35 हजार 500 की ऊंची बोली लगाकर खोवार की बंदोबस्ती लिया. जबकि नगर पंचायत बेरियर, रविवार हाट, होडिंग बैनर सहित अन्य बंदोबस्ती के लिए फॉर्म नहीं बिकने के कारण बंदोबस्ती नहीं हुई. मौके पर वार्ड आयुक्त रेखा देवी, दीपक हलदार, अब्दूल कादिर, मो अयुब सहित अन्य उपस्थित थे.
महिलाओं ने बनायी रंगोली : उधवा . नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के श्रीधर में दर्जनों महिलाओं के बीच स्वच्छता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने बड़े आकर्षक रंगोली बनाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. उक्त जानकारी विद्या भूषण सिंह ने दिया.