17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरी दुनिया में बजेगा झारखंड का डंका

कार्यक्रम . संप के दौरे पर पहुंची राज्यपाल, नवोदय विद्यालय के कार्यक्रम में कहा : साहिबगंज : झारखंड विकासशील नहीं बल्कि विकसित राज्य बनेगा. प्रदेश प्राकृतिक संपदा, खनिज संपदा से भरा है. यह राज्य पूरी दुनिया में अपना परचम लहरायेगी. यह बातें झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू मंगलवार को नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में […]

कार्यक्रम . संप के दौरे पर पहुंची राज्यपाल, नवोदय विद्यालय के कार्यक्रम में कहा :

साहिबगंज : झारखंड विकासशील नहीं बल्कि विकसित राज्य बनेगा. प्रदेश प्राकृतिक संपदा, खनिज संपदा से भरा है. यह राज्य पूरी दुनिया में अपना परचम लहरायेगी. यह बातें झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू मंगलवार को नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही. श्रीमती मुर्मू संताल परगना के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज पहुंची. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 बजे राज्यपाल नवोदय विद्यालय पहुंची. जहां सबसे पहले उन्होंने पौधारोपण किया. इसके बाद राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसमें स्कूली बच्चों ने हरियाणवी नृत्य व देशभक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी.
डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि हमें बहुत खुशी है कि इतने काबिल बच्चों के बीच आने का मौका मिला. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य जीवन की कला सीखते हैं. बच्चे शिक्षा शिक्षक व समाज से ग्रहण करते हैं. बच्चे खुद अपने भविष्य के निर्माता होते हैं. प्रतिस्पर्धा का दौर है. इसमें हर बच्चे एक दूसरे से आगे निकले का प्रयास करते हैं. लेकिन सिर्फ किताबी शिक्षा से ही आगे नहीं बढ़ना है.
सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभानी है. झारखंड में इतनी खनिज संपदा है, इसके लिये हमें बाहर से लोगों को बुलाने की जरूरत नहीं है. हम मानव संपदा को तैयार करें यही खुद उन संपदाओं का प्रयोग करेंगे. स्कूल मानव निर्माण कारखाना होते हैं और शिक्षक एक कुशल कारीगर होते हैं. शिक्षकों को चाहिए कि सभी बच्चों को अपने बच्चे की तरह प्यार से उनका चहुमुंखी विकास करे. यही हमारे देश के भविष्य हैं. हमें केवल आइएएस और आइपीएस नहीं बनाना है. कुशल किसान व लिपिक भी बनाना है.
इसके बाद राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में विद्यालय का निरीक्षण किया. बच्चों से सारी सुविधाओं की जानकारी ली और इस विद्यालय परिसर में बच्चों को संबोधित किया. इस परिसर में विधायक अनंत कुमार ओझा ने भी बच्चों को कहा कि हमारे विद्यालय की बच्चियाें हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है. हमें अपने बच्चों से और भी उम्मीद है. इसके बाद राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि आप सभी बच्चियां बेदाग हीरा हो. जिसे कोई सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं.
राजधानी में कहा जाता है कि संताल परगना काफी पिछड़ा इलाका है क्योंकि यह राजधानी से काफी दूर है. पर मैं ऐसा नहीं मानती. क्योंकि यहां के बच्चों में जो प्रतिभा है वह इस क्षेत्र को काफी आगे जाने का संकेत दे रही है. इस अवसर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, बोरियो विधायक ताला मरांडी, डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, एसपी पी मुरूगन, डीएफओ मनीष तिवारी, वन विभाग के सीएफएस एनके सिंह, आरडीडी अशोक शर्मा, डीडीसी राजकुमार, एसी अनमोल कुमार सिंह, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डीएसइ जयगोविंद सिंह, डीइओ मोहनचंद्र मोकिम, डीएसपी ललन प्रसाद सहित सभी सुरक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel