ग्रामीणों ने िवद्यालय में जड़ा ताला
बोरियो : क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा बियासी में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं अभिभावकों ने ताला बंदी किया. ग्राम प्रधान मुंशी हांसदा ने बताया कि उक्त विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं बावजूद विद्यालय का नियमित संचालन नहीं होता है. पिछले दो दिनों से स्कूल में भी शिक्षक नहीं आया. […]
बोरियो : क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा बियासी में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं अभिभावकों ने ताला बंदी किया. ग्राम प्रधान मुंशी हांसदा ने बताया कि उक्त विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं बावजूद विद्यालय का नियमित संचालन नहीं होता है. पिछले दो दिनों से स्कूल में भी शिक्षक नहीं आया. शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की. मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष गुनाही हांसदा, कुंजल मरांडी, होपा मरांडी, महेश साह, पांडू मुर्मू, मिठुन साह, मनका हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे. इस संदर्भ में बीडीओ आशीष कुमार मंडल ने कहा कि मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जायेगी.