डायरिया से दर्जनों अाक्रांत

प्रकोप .जिला अस्पताल में डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ी अस्पताल में डायरिया के मरीजों की तदाद बढ़ रही है. गरमी शुरू होने से पहले ही डारिया के रोगियों की संख्या बढ़ना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. साहिबगंज : गर्मी के दस्तक देते ही जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 4:48 AM

प्रकोप .जिला अस्पताल में डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ी

अस्पताल में डायरिया के मरीजों की तदाद बढ़ रही है. गरमी शुरू होने से पहले ही डारिया के रोगियों की संख्या बढ़ना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
साहिबगंज : गर्मी के दस्तक देते ही जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया ने अपना पांव पसारना प्रारंभ कर दिया है. दिन प्रति दिन डायरिया पीड़ितों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. जिला अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी में 10, फरवरी में 32 जबकि मार्च माह में 49 डायरिया पीड़ित मरीजों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. अभी गर्मी दस्तक देना शुरू ही किया है तो यह हाल है न जाने गर्मी बढ़ने के बाद क्या हाल होगा.
नहीं है डायरिया की कई महत्वपूर्ण दवाइयां : जिला सदर अस्पताल में डायरिया रोग में उपयोग किये जाने वाली कई महत्वपूर्ण दवा व स्लाइन उपलब्ध नहीं है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में आरएल स्लाइन, एनएस स्लाइन, मेट्रोन स्लाइन व एंटीवायटिक इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण अस्पताल में इलाज के लिये भरती मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से स्लाइन व दवा खरीद कर इलाज कराना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि जो भी दवा व स्लाइन नहीं है, उसे जल्द ही उपलब्ध करा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version