क्रशर से उड़ रही धूल से ग्रामीण परेशान
झाविमो की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा राजमहल : स्थानीय सिंघीदलान में झारखंड विकास मोरचा की बैठक नगर अध्यक्ष गुलाम सरबर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान संगठन के मजबूती व 26 मार्च को हाइस्कूल मैदान बरहेट में आयोजित होने वाले हक और माटी बचाव यात्रासभा की सफलता पर चर्चा की गयी. […]
झाविमो की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा
राजमहल : स्थानीय सिंघीदलान में झारखंड विकास मोरचा की बैठक नगर अध्यक्ष गुलाम सरबर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान संगठन के मजबूती व 26 मार्च को हाइस्कूल मैदान बरहेट में आयोजित होने वाले हक और माटी बचाव यात्रासभा की सफलता पर चर्चा की गयी. इसमें राजमहल नगर से 200 कार्यकर्ता के भाग लेने की बात कही. वहीं नवमनोनित अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष रविउल इस्लाम का पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, अमित चौधरी, सुभाषटेन टुडू, जगदीश रमानी, संतोष यादव आदि थे.