शतचंडी महायज्ञ कल से

तैयारी . बिंदुधाम में रामनवमी पर लगेगा विशाल मेला पतना : चैत नवरात्र के तीसरे दिन मां बिंदुवासिनी मंदिर में मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा दुर्गा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर अहले सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने विधिवत मां की पूजा-अर्चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 5:08 AM

तैयारी . बिंदुधाम में रामनवमी पर लगेगा विशाल मेला

पतना : चैत नवरात्र के तीसरे दिन मां बिंदुवासिनी मंदिर में मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा दुर्गा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर अहले सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने विधिवत मां की पूजा-अर्चना की और अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
रंग-रोगन का कार्य पूरा : बिंदुधाम मंदिर में चैत नवरात्र पर होने वाले शतचंडी यज्ञ को लेकर मंदिर में रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. बिंदुधाम मंदिर स्थित बजरंगबली मंदिर, भोलेनाथ मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, राणी सती दादी मंदिर, पहाड़‍ी बाबा मंदिर व यज्ञशाला सहित अन्य स्थानों पर रंग-रोगन के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है. यज्ञ के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर में पंडाल बनाया गया है.
प्रशासन मुस्तैद : बिंदुधाम मंदिर में एक अप्रैल से शुरू होने वाले शतचंडी यज्ञ में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उक्त जानकारी रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास व बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने देते हुए बताया कि महिला श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में महिला पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी. जिसे लेकर जिले के बड़े पदाधिकारी को लिखा गया है.
मंदिर में होगा भंडारा
रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा छह दिन तक भंडारा किया जायेगा. जिसमें सभी श्रद्धालु भंडारा का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं पांच अप्रैल को विशाल महावीर झंडा जुलूस व अखाड़ा निकाला जायेगा जो पूरे बरहरवा क्षेत्र का भ्रमण करेगा. एक माह तक चलने वाले इस मेले को लेकर सर्कस, झूला, नौका, मौत कुआं के अलावे मनिहारी व रेस्टूरेंट के अलावे अन्य दुकानें अभी से सजने लगी है.
यज्ञ की तैयारी में जुटा मंदिर प्रशासन
रामनवमी के अवसर पर बिंदुधाम मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ एक अप्रैल से होगा. उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी गंगा बाबा ने बताया कि यज्ञ बनारस से आने वाले पुरोहित व आचार्य सहित 21 वर्णित पुरोहितों के द्वारा चंदन की लकड़ी के घर्षण से उत्पन्न अग्नि से शुरू किया जायेगा. जिसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version