गुरुजी के सपने को हमने किया साकार

सीएम ने लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में चार चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कहा लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में दूसरे दिन भी चार ताबड़तोड़ चुनावी सभा की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि संताल परगना की धरती पर महाजनी प्रथा को लेकर सबसे पहले आंदोलन की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 5:15 AM

सीएम ने लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में चार चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कहा

लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में दूसरे दिन भी चार ताबड़तोड़ चुनावी सभा की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि संताल परगना की धरती पर महाजनी प्रथा को लेकर सबसे पहले आंदोलन की शुरुआत हुई थी. गुरुजी ने भी संताल परगना में महाजनी प्रथा को लेकर लंबे समय तक संघर्ष किया है. गुरुजी का यह सपना भी है कि महाजनी प्रथा पर अंकुश लगे. पर उनके बेटे हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री बनने के बाद महाजनी प्रथा को दूर करने या फिर महाजनी कानून को बदलने का काम नहीं किया. उसके दूसरे बेटे रघुवर दास ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले गुरूजी के सपने को साकार किया है. आज महाजनी प्रथा जैसे कानून को तोड़ने का काम किया है.
गुरुजी के सपने को…
कहा कि 40 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व झामुमो कर रही है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले दो वर्षों में यदि जनता उन्हें मौका देती है तो लिट्टीपाड़ा विधानसभा ही नहीं संताल परगना का तकदीर व तसवीर बदल देंगे. मुख्यमंत्री ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि हज हाउस निर्माण में हुए घोटाले की जांच करायेंगे. इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन सबको छोड़ा नहीं जायेगा. भाजपा सरकार ने गड़बड़ी सामने आने पर रांची हज हाउस को तुड़वा दिया. 2 अप्रैल को राष्ट्रपति नये हज हाउस निर्माण का शिलान्यास करेंगे.
संताल परगना के विकास का खुला द्वार :
सरकार ने संताल परगना के विकास का द्वार पूरी तरह से खोल दिया है. आगामी 6 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज-मनिहारी गंगापुल का शिलान्यास करेंगे. पुल के निर्माण से संताल परगना की तकदीर बदलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार केवल विकास के राह पर चल रही है. सबका साथ-सबका विकास एक मात्र मंत्र है और इस मंत्र की शुरूआत लिट्टीपाड़ा उपचुनाव के पूर्व ही कर दी गयी है. देश के सबसे 10 पिछड़े प्रखंड में झारखंड का मात्र एक प्रखंड लिट्टीपाड़ा है, जिसमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने इस कलंक को मिटाने के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतार चुकी है.
सुदूरवर्ती व पहाड़ों पर बसनेवालों को भी शुद्ध पानी
सीएम ने कहा : लिट्टीपाड़ा के सुदूरवर्ती व पहाड़ों में बसने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर हमने कैबिनेट में 217 करोड़ की पेयजलापूर्ति योजना को स्वीकृति दी है. देश में लंबे समय तक लगभग 60 वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया है. झारखंड में झामुमो ने भी कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनायी है. झामुमो ने नारी शक्ति का अपमान किया है, जब दुर्गा सोरेन के आकस्मिक निधन पर अपने परिवार की बहु सीता सोरेन को टिकट देकर जामा से विधायक बना सकती है तो आखिर जुझारू कर्मठ व मृदुभाषी रहे डॉ अनिल मुर्मू के आकस्मिक निधन पर उनकी विधवा पत्नी को झामुमो ने टिकट क्यों नहीं दिया. मुख्यमंत्री श्री दास ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहला मामला नहीं है जब झामुमो ने नारी शक्ति का अपमान किया है. मौके पर विधायक अनंत ओझा, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, यूनिकी यूडोरा हांसदा, मुखिया मिसफिका, इमानवेल मुर्मू ने भी संबोधित किया. वहीं मुख्य रूप से भाजपा नेताओं में जिप उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, अनुग्राहित साहा, हिसाबी राय, सुनील सिन्हा, लक्खी साहा, सौकत अली के अलावे अन्य मौजूद थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा के कुंजबोना मैदान, धरमपुर डाक बंगला के निकट स्थित मैदान, हिरणपुर फुटबॉल मैदान व लिट्टीपाड़ा के गांडुपहाड़ी फुटबॉल मैैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.
महाजनी प्रथा को खत्म करना गुरुजी का है सपना
लिट्टीपाड़ा पिछड़ा है, इस कलंक को धोने की होगी कोशिश
गंगा पुल के निर्माण से खुलेगा संताल के विकास का द्वार
झामुमो ने नारी शक्ति का किया अपमान
रांची हज हाउस िनर्माण घोटाले में संलिप्त दोषियों को भेजेंगे जेल
रबर स्टांप की तरह काम कर रहे हैं सीएम रघुवर दास

Next Article

Exit mobile version