मारपीट में दो घायल
राजमहल : थाना क्षेत्र के मुरगी टोला में चाय दुकान के पास रविवार को दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायल नेकुआ टोला निवासी एसाक शेख का पुत्र अशरफ शेख (19) व अताउर शेख (23) को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती […]
राजमहल : थाना क्षेत्र के मुरगी टोला में चाय दुकान के पास रविवार को दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायल नेकुआ टोला निवासी एसाक शेख का पुत्र अशरफ शेख (19) व अताउर शेख (23) को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
सूचना मिलते ही राजमहल थाना के एएसआइ शंकर दूबे अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज किया. पुलिस को दिये बयान में घायलों ने बताया है कि शमशुल शेख, हामीद शेख, साबुल शेख, सलामत शेख, एजाहर शेख, मैमुल शेख आदि ने लाठी डंडा व तेज हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया है. मामले को लेकर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.