9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मी व शिक्षक आपस में भिड़े

वेतन रोक हटाने को लेकर मामला गरमाया साहिबगंज : झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में शनिवार को दोपहर तीन बजे कर्मियों व शिक्षक भिखारी साह, विभूति साह के बीच झड़प के कारण करीब आधे घंटे तक कार्यालय में पूरी गहमागहमी रही. इसकी सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडे कार्यालय पहुंचकर दोनों पक्षों से मामले […]

वेतन रोक हटाने को लेकर मामला गरमाया

साहिबगंज : झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में शनिवार को दोपहर तीन बजे कर्मियों व शिक्षक भिखारी साह, विभूति साह के बीच झड़प के कारण करीब आधे घंटे तक कार्यालय में पूरी गहमागहमी रही. इसकी सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडे कार्यालय पहुंचकर दोनों पक्षों से मामले की जानकारी प्राप्त करना प्रारंभ ही किया था कि फिर दोनों पक्ष आपस में तू-तू मैं-मैं करते हुए कार्यालय से बाहर निकल आये. इधर माहौल गरम देखते हुए परियोजना कर्मियों ने नगर थाना पहुंचकर सहायक शिक्षक भिखारी साह व शिक्षक विभूति साह पर अभद्र व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया.

वहीं थोड़ी देर बाद शिक्षक भिखारी साह व विभूति साह ने नगर थाना में पहुचकर आवेदन देकर एडीपीओ पर वेतन चालू कराने के लिए पांच हजार रुपये मांगने व परियोजना कर्मियों पर जबरन मारपीट करने का आरोप लगाया. इधर नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने द्वितीय पक्ष का आवेदन लेकर दोनों शिक्षक को थाना पर बैठा लिया. वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी ने प्रथम पक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा को बुलवाकर थाना में बैठा लिया. अंत में बीच बचाव का रास्ता निकालते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता देर शाम थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के चार लोगों को बांड लिखवाकर छोड़ा. इधर परियोजना कर्मी व शिक्षक के साथ हुये झड़प पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा.

क्या है मामला

झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में परियोजना कर्मी व शिक्षक के बीच हुई झड़प का मुख्य कारण शिक्षक विभूति साह के वेतन पर लगा रोक को हटाने का था. परियोजना कर्मियों के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय बड़ी कोदरजन्ना के शिक्षक विभूति साह का वेतन नवंबर माह से असैनिक कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण बीईईओ के अनुशंसा पर रोक दिया गया था. अपने वेतन चालू कराने के लिए वे परियोजना कार्यालय में पहुंच कर परियोजना कर्मियों पर दवाब बनाने लगे. इस बात को लेकर मामला बढ़ गया.

क्या कहते हैं शिक्षक

शिक्षक विभूति साह ने कहा कि मैं अपना वेतन चालू कराने के लिए चिट्टी निकलवाने के लिए परियोजना कार्यालय गया था. चिट्ठी बनाने की बात जब परियोजना कर्मी से कहा तो वे लोग हो हल्ला करने लगा और मामला आगे बढ़ गया.

क्या कहते हैं एडीपीओ

एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यालय मे समीक्षा बैठक हो रहा था. इसी क्रम में शिक्षक भिखारी साह व विभूति साह कार्यालय में घुसकर गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगा. जबकि उक्त शिक्षक को मेरे साथ कोई बात नहीं है.

क्या कहते है डीएसइ

डीएसई सुरेंद्र पांडे ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही कार्यालय पहुंच कर दोनों पक्षों से मामले की जानकारी प्राप्त कर रहा था कि दोनों पक्षों के बीच कहासूनी होने लगी और दोनों पक्षों के लोग कार्यालय से बाहर निकल गये.

परियोजना कर्मियों ने राज्य परियोजना निदेशक को भेजा मामले का लिखित आवेदन

झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में परियोजना कर्मियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार मामले को लेकर परियोजना कर्मियों ने राज्य परियोजना निदेशक रांची व प्रशासी पदाधिकारी रांची को घटना की लिखित आवेदन फैक्स के माध्यम से भेजा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel