तेज आंधी में तीन घर क्षतिग्रस्त, 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप

राजमहल/तालझारी/तीनपहाड़ : शनिवार की अचानक आये तेज आंधी व बारिश से राजमहल व तालझारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाको में 33 हजार केवीए, 11 हजार केवीए व एलटी तार टूट गया है. कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ भी गिर गये हैं. वहीं लगभग 18 घंटे बीत जाने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति बाधित है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:36 AM

राजमहल/तालझारी/तीनपहाड़ : शनिवार की अचानक आये तेज आंधी व बारिश से राजमहल व तालझारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाको में 33 हजार केवीए, 11 हजार केवीए व एलटी तार टूट गया है. कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ भी गिर गये हैं. वहीं लगभग 18 घंटे बीत जाने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति बाधित है. इस कारण जन-जीवन प्रभावित हो गया है.

तालझारी पंचायत के झरना टोला गांव के लखीचंद्र तुरी, बुधन तुरी व लखेंद्र तुरी ने बताया की उनके घर पर आम का व‍ृक्ष गिर गया. जिसके कारण घर क्षतिग्रस्त हो गया. बड़ी घटना होते-होते टल गयी. पंचायत की मुखिया ने घटनास्थल का जायजा लेकर अंचलाधिकारी को मुआवजा देने की मांग की है. राजमहल प्रखंड के मखानी गांव में सरबर अली का भी आंधी में छप्पर उड़ गया है.

तालझारी मुख्य सड़क के बीचों बीच पेड़ की एक टहनी बड़ी घटना को आमंत्रण दे रही है. मुंडली संत जॉन वर्कमन्स इंटर कॉलेज की चहारदीवारी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version