बरहरवा कस्तूरबा की वार्डन पर होगी कार्रवाई

बैठक जिला परिषद की मासिक बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा साहिबगंज : जिला परिषद की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को सदस्यों ने पुरजोर तरीके से उठाया. खास कर शिक्षा व्यवस्था में खामियाें को लेकर सदस्यों ने आवाज बुलंद किया. जिनमें मुख्य रूप से वार्डन की कार्यशैली व बेंच-डेस्क खरीद का मुद्दा उठा. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 5:53 AM

बैठक जिला परिषद की मासिक बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

साहिबगंज : जिला परिषद की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को सदस्यों ने पुरजोर तरीके से उठाया. खास कर शिक्षा व्यवस्था में खामियाें को लेकर सदस्यों ने आवाज बुलंद किया. जिनमें मुख्य रूप से वार्डन की कार्यशैली व बेंच-डेस्क खरीद का मुद्दा उठा.
जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला परिषद सदस्यों की मासिक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्षता रेणुका मुर्मू ने की. इस मौके पर सभी जिप सदस्यों व प्रखंडों के प्रमुख ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को अध्यक्ष को अवगत कराया. वही पूरी बैठक में बरहरवा कस्तूरबा वार्डन के विरुद्ध जमकर आवाज उठी. वही बरहरवा प्रमुख रूपा सोरेन ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक वार्डन की कार्यशैली पर जम कर बरसी. वही अविलंब उसे अन्यत्र स्थानों स्थातंतरित करें.
एक सुर से सभी सदस्यों ने उक्त वार्डन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. वहीं अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने प्रमुख की बात से सहमत हुई. वही उपस्थित डीएसइ जयगोविंद सिंह ने आश्वस्त किया कि अविलंब उक्त वार्डन को हटाया जायेगा. वही जिप सदस्य मोफक्कर हुसैन व दिनेश तुरी ने तुरंत दूसरा सवाल किया. जिला में डेस्क बेंच में भारी अनियमितता बरती गयी है. इस मामले की जानकारी यदि डीएसई को है तो जवाब दें. वही डीएसइ ने कहा कि डेस्क बेंच खरीद का जिम्मा समिति व अध्यक्ष को है.
फिर भी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई होगी. प्राइवेट स्कूलों का मामला सदन में गहराया इस मामले पर डीएसइ ने कहा कि जिला में 137 प्राइवेट स्कूल है. संत जेवियर स्कूल छोड़ कर सभी विद्यालय गैर मान्यता प्राप्त हैं. उन स्कूलों को बंद करने के लिये नोटिस जारी कर दिया गया है. बहुत जल्द पुलिस के सहयोग से कार्रवाई होगी.
बैठक में जिला की विकास मामलों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, प्रभारी जिला परिषद पदाधिकारी कानुरानाग, जिला अभियंता वैद्यनाथ दास, जिप सदस्य मोफक्कर हुसैन, डोली खातून, दिनेश तुरी, मनोज यादव सहित कई जिप सदस्य व अन्य विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version