भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती आज
होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम साहिबगंज : शहर में शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जानकारी के अनुसार आंबेडकर मंच की ओर से सुबह आठ बजे नगर पर्षद प्रांगण में आदमकद आंबेडकर की प्रतिमा पर डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. वहीं मौके […]
होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम
साहिबगंज : शहर में शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जानकारी के अनुसार आंबेडकर मंच की ओर से सुबह आठ बजे नगर पर्षद प्रांगण में आदमकद आंबेडकर की प्रतिमा पर डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. वहीं मौके पर भंगी समाज के बच्चों के बीच पुस्तक, कलम वितरण के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. नप अध्यक्ष राजेश गोंड व मंच के अनूपलाल हरि ने बताया कि कई लोग भाग लेंगे. वहीं साहिबगंज महाविद्यालय भीमराव आंबेडकर छात्रावास के छात्रों द्वारा सुबह 11 बजे प्रतिमा पर माल्यार्पण डीसी शैलेश चौरसिया,
प्राचार्य सिकंदर यादव, प्रो रंजीत सिंह द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जायेगा. यह जानकारी अध्यक्ष अरविंद रजक व सचिव विक्रम पासवान ने दी. बड़तल्ला स्थित आंबेडकर भवन में भी जयंती मनायी जायेगी. जानकारी अनिल पासवान ने दी. जबकि देर शाम 7 बजे स्टेशन प्रांगण में एसटी एससी एसोसिएशन की ओर से जयंती मनायी जायेगी. कमेटी के बालदेव उरांव व प्रेम पासवान ने बताया कि कार्यक्रम के तहत डीसी व एसपी मुख्य अतिथि होंगे. कई बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.