19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को छात्रवृत्ति में कटौती व अंक बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर बीएड भवन में ताला जड़ते हुए जोरदार हंगामा मचाया. जिससे कार्यालय का कामकाज घंटों बाधित रहा. वहीं प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव छात्राें को समझाने में विफल रहे. नगर थाना पुलिस ने […]

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को छात्रवृत्ति में कटौती व अंक बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर बीएड भवन में ताला जड़ते हुए जोरदार हंगामा मचाया. जिससे कार्यालय का कामकाज घंटों बाधित रहा. वहीं प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव छात्राें को समझाने में विफल रहे. नगर थाना पुलिस ने भी समझाया लेकिन वे नहीं माने.

सदर बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार कॉलेज ने समस्याओं के नबटारे का आश्वासन दिया तब छात्र माने. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि धनश्याम यादव, छात्र नायक मशी टुडू ने प्राचार्य पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. मौके पर छात्र धनश्याम यादव, सुमित कुमार, मशी टुडू, मुकेश कुमार, श्यामल कुमार रूज, सकलदीप, हेमंत, मीना, गौरव कुमार, अजय गोंड, पंकज यादव, विष्णु चौधरी सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने कहा बीएड के छात्राओं की समस्या को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा, यूनिवर्सिटी की बैठक में छात्रवृत्ति की कटौती की मांग को रखकर छात्राओं को पढ़ाई में हर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
छात्र-छात्राओं की मांगें
बीएड के छात्रों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाय
सत्र 2015-16 के 30 छात्रों को छात्रवृत्ति मिले
छात्रवृत्ति में अंक बाध्यता समाप्त हो
बीएड सत्र को नियमित किया जाय
अन्य जिले की उपेक्षा साहिबगंज महाविद्यालय में छात्रवृत्ति बराबर हो
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव मतगणना
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की मतगणना से यह साफ हो गया कि िलट्टीपाड़ा झामुमो का गढ़ है. लगातार नौंवी बार झामुमो ने जीत हासिल की है. इस बार भी बड़े फासले से. मतगणना शुरू होते ही झामुमो के प्रत्याशी साइमन मरांडी बढ़त में रहे. 20वें राउंड में 12900 मतों के अंतर के बाद उन्हें विजयी घोषित कर दिया. घोषणा के साथ ही संताल परगना में झामुमो खेमे में जश्न का माहौल है. हर तरफ मिठाईयां बंट रही है पटाखे फोड़े जा रहे हैं. वहीं उपचुनाव में दूसरे नंबर पर रह कर हार का मुंह देखने वाले भाजपा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू कमियां ढूंढने में लग गये हैं. पूरा भाजपा खेमा उन गलतियों को ढूंढने में लग गया है जिससे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. क्योंकि इस उपचुनाव में भाजपा का प्रदेश खेमा जी-जान से लगा था. खुद सीएम रघुवर दास चुनाव की समीक्षा कर रहे थे. भाजपा नेताओं ने कहा हारे जरूर लेकिन अन्य चुनावों की अपेक्षा वोट बढ़ा है. अब अगले की तैयारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें