लिट्टीपाड़ा में 10 प्रतिशत बढ़ा भाजपा का वोट

बरहेट : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जनता का फैसला का स्वागत करते हैं. लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा का वोटिंग प्रतिशत पहले के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. इस बार नौ से 10 प्रतिशत वोट का इजाफा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:49 AM
बरहेट : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जनता का फैसला का स्वागत करते हैं. लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा का वोटिंग प्रतिशत पहले के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. इस बार नौ से 10 प्रतिशत वोट का इजाफा हुआ है. जबकि झामुमो का दो प्रतिशत वोट घटा है.
उन्होंने कहा कि संताल परगना में भाजपा काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. आदिवासियों का भी अच्छा खासा वोट भाजपा को प्राप्त है. झामुमो लिट्टीपाड़ा को हमेशा से पिछड़ा बनाकर रखा है ताकि वह वोट का दोहन कर सके. लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में कई वर्षों से एक ही परिवार व पार्टी का कब्जा रहा है. इसके कारण ही लिट्टीपाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा नहीं है. देश के दस गरीब प्रखंड में लिट्टीपाड़ा का नाम शामिल है. मुख्यमंत्री लिट्टीपाड़ा क्षेत्र को प्रगति के पथ पर लाने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बबलू भगत ने कहा कि इस उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत से ही भाजपा का वोटिंग प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ है. इससे विपक्षी घबरा गये हैं. अब उनकी जमीन धीरे-धीरे खिसकती नजर आ रही है. मौके पर दुर्गा मरांडी, दानियल किस्कू, सुबोध गुप्ता, मंझला सोरेन, वर्णवास टुडू, मझनो टुडू, लखन हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version