अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, दीवार क्षतिग्रस्त

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मुहल्ले के माधो सिंह रोड स्थित वार्ड नंबर दो में ट्रैक्टर संख्या जेएच 18 ए 2466 ने अनियंत्रित होकर प्रभु दयाल शर्मा के घर में धक्का मा दिया. जिससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गया. गृहस्वामी ने बताया कि एक बच्चे ट्रैक्टर के चक्के में बिना हवा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:40 AM

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मुहल्ले के माधो सिंह रोड स्थित वार्ड नंबर दो में ट्रैक्टर संख्या जेएच 18 ए 2466 ने अनियंत्रित होकर प्रभु दयाल शर्मा के घर में धक्का मा दिया. जिससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गया. गृहस्वामी ने बताया कि एक बच्चे ट्रैक्टर के चक्के में बिना हवा के लेकर ओवर लोड बिजली का तार को लेकर साहिबगंज की ओर आ रहा था. ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और दीवार को धक्का मार दिया. उन्होने क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक कराने के लिए मुआवजे की मांग की है. इधर सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.