अगलगी में दो घर जले हजारों का नुकसान
कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के मयूरकोला पंचायत अंतर्गत विजयपुर गांव में सोमवार को दो घर जल कर खाक हो गया. जिससे हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक शंकर साहा के घर में खाना बनाने के बाद चूल्हा को नहीं बुझाया जा सका था. जिस कारण चिंगारी ने विकराल आग का […]
कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के मयूरकोला पंचायत अंतर्गत विजयपुर गांव में सोमवार को दो घर जल कर खाक हो गया. जिससे हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक शंकर साहा के घर में खाना बनाने के बाद चूल्हा को नहीं बुझाया जा सका था. जिस कारण चिंगारी ने विकराल आग का रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पंचायत के मुखिया प्रदीप टोप्पो ने अंचलाधिकारी से राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.