आदर्श गांव के तहत होगा विकास
चयन. उधवा के पियारपुर पंचायत को सांसद ने लिया गोद सांसद ने अल्पसंख्यक बहुल गांव को चयन कर सूची ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, डीसी व डीडीसी को भेज दी है. गांव में पीपी मोड के तहत तेजी से विकास कार्य किया जायेगा. गांव में सड़क, बिजली व पानी की गंभीर समस्या है. साहिबगंज : […]
चयन. उधवा के पियारपुर पंचायत को सांसद ने लिया गोद
सांसद ने अल्पसंख्यक बहुल गांव को चयन कर सूची ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, डीसी व डीडीसी को भेज दी है. गांव में पीपी मोड के तहत तेजी से विकास कार्य किया जायेगा. गांव में सड़क, बिजली व पानी की गंभीर समस्या है.
साहिबगंज : सांसद विजय कुमार हांसदा ने साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के पियारपुर पंचायत को गोद लिया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रांची एवं डीसी तथा डीडीसी साहिबगंज को पत्र लिख कर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के वर्ष 2017 वर्ष के लिये सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उधवा प्रखंड के उत्तरी पियारपुर पंचायत का चयन करने को लेकर पत्र लिखा है. श्री हांसदा ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके है, जो काफी पिछड़ा है. इसके उत्थान के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा. यहां पर सड़क, बिजली, पानी की गंभीर समस्या है. स्वास्थ्य केंद्र है तो डॉक्टर नहीं है. गरमी में पेयजल की परेशानी रहती है. पीपीपी मोड के तहत गांव में तेजी से विकास कार्य होंगे.