मुआवजा मिलने तक बंद रहेगा सड़क निर्माण कार्य

विरोध . रैयतों ने विधायक के साथ बैठक कर लिया निर्णय भूमि अधिग्रहण के बाद भी रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है. इससे रैयतों में आक्रोश गहराता जा रहा है. बैठक कर रैयतों ने अपनी बातें रखी. बोरियो : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत खैरवा बोरियो से खैरवा बरहेट तक बनायी जा रही सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 6:01 AM

विरोध . रैयतों ने विधायक के साथ बैठक कर लिया निर्णय

भूमि अधिग्रहण के बाद भी रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है. इससे रैयतों में आक्रोश गहराता जा रहा है. बैठक कर रैयतों ने अपनी बातें रखी.
बोरियो : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत खैरवा बोरियो से खैरवा बरहेट तक बनायी जा रही सड़क निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण के रैयतों की गुरुवार को रामपुर बांसजोरी स्कूल समीप बबलू हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विधायक ताला मरांडी के समस्या से रूबरू कराते रैयतों ने कहा कि मुआवजा को लेकर लंबे समय से संबंधित विभागीय के पदाधिकारी टाल मटोल रवैये अपनाये नहीं है, जिससे रैयत को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को विवश है.
लंबे समय से मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में सड़क निर्माण कार्य को अवरुद्ध किया गया. समस्या से रूबरू हाने के पश्चात विधाायक ताला मरांडी ने भू-अर्जन पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर मामले की जानकारी ली और रैयत को अविलंब मुआवजा देने को लेकर बात कही. इधर रैयतों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक सड़क निर्माण कार्य बंद करने का निर्णय लिया है. सड़क निर्माण कार्य में प्रखंड क्षेत्र के पांच मौजा के दर्जनों रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है. . मौके पर मदन मुर्मू, रघु सोरेन, मरांग किस्कू, घटराय बास्की, जगनबास्की, माइकल मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.
खैरवा-बोरियो से खैरवा बरहेट तब बन रही सड़क
पांच मौजा के दर्जनों रैयतों को नहीं मिला मुआवजा

Next Article

Exit mobile version