केंद्रीय मंत्री उमा भारती गंगा के रास्ते आज आयेंगी साहिबगंज

साहिबगंज. केंद्रीय जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गंगा के रास्ते साहिबगंज आ रही हैं. इसकी तैयारी में पूरा जिला प्रशासन लग गया है. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. अपर समाहर्ता अनमोल सिंह व जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:26 AM
साहिबगंज. केंद्रीय जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गंगा के रास्ते साहिबगंज आ रही हैं. इसकी तैयारी में पूरा जिला प्रशासन लग गया है. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. अपर समाहर्ता अनमोल सिंह व जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कू ने समदाघाट एवं नप पदाधिकारी रामनरेश सोनी, नप अध्यक्ष राजेश गोंंड ने घोड़माड़ापुल स्थित बन रहे कार्य स्थलों का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार, मंत्री सुश्री उमा भारती आइडब्ल्यूएआइ के स्टीमर से मनिहारी से सकरीगली समदा नाला घाट शनिवार की दोपहर 12 बजे पहुंचेंगी. जहां से वह सड़क मार्ग से 12:20 बजे साहिबगंज परिसदन पहुंचेगी. परिसदन में भोजन के बाद वन विभाग की नर्सरी का भ्रमण करेंगी. 2 :30 बजे शहर के घोड़माड़ापुल स्थित सिवरेज प्लान का निरीक्षण करेंगी, 3 बजे सोतीचौंकी पांगडो के लिए प्रस्थान करेगी. 3:30 बजे सोतीचौकी पांगडो में यूएनडीपी द्वारा निर्मित शौचालय का निरीक्षण करेंगी. 4 बजे महाराजपुर कल्याणी में यूएनडीपी द्वारा बना शौचालय का निरीक्षण करेंगी. 4:30 बजे कन्हैयास्थान के लिये रवाना होंगी, 5 बजे कन्हैयास्थान में पूजा-अर्चना करेंगी, 5:15 बजे नक्षत्र वन का भ्रमण व पौधारोपण करेंगी, 5:40 बजे नक्षत्र वन से समदाघाट के लिए प्रस्थान करेंगी, छह बजे समदाघाट से आइडब्ल्यूएआइ के स्टीमर से मनिहारी के लिये रवाना हो जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version